नगर निकाय चुनाव : कुरुक्षेत्र की 4 नगर पालिकाओं में दोपहर एक बजे तक 42.7 प्रतिशत मतदान

नगर निकाय चुनाव : कुरुक्षेत्र की 4 नगर पालिकाओं में दोपहर एक बजे तक 42.7 प्रतिशत मतदान
X
जिला के 93049 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के लिए जिला में कुल 110 बूथ बनाए गए थे। इनमें इस्माईलाबाद में 13, शाहबाद में 37, पिहोवा में 34 व लाडवा में 26 बूथ बनाए गए। चारों पालिकाओं के 64 वार्डों के प्रधान पद के लिए खड़े 22 और पार्षद पद के लिए मैदान मेंं खड़े 194 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

जिला की इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद नगर पालिका में मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 42.7 प्रतिशत मतदान हुआ। एक बजे तक इस्माईलाबाद में 5501, शाहबाद में 12950, पिहोवा में 12714 व लाडवा में 8548 मतदाताओं ने मतदान किया। चेयरमैन की सीधे वोटिंग को लेकर हरियाणा में यह पहला निकाय चुनाव है। इससे पहले चेयरमैन चुने गए पार्षदों के माध्यम से ही चुना जाता रहा है।

जिला के 93049 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के लिए जिला में कुल 110 बूथ बनाए गए थे। इनमें इस्माईलाबाद में 13, शाहबाद में 37, पिहोवा में 34 व लाडवा में 26 बूथ बनाए गए। चारों पालिकाओं के 64 वार्डों के प्रधान पद के लिए खड़े 22 और पार्षद पद के लिए मैदान मेंं खड़े 194 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। पिहोवा के 17 वार्डां में 29 हजार 549 मतदाता है और लाडवा के 15 वार्डों में 21 हजार 587 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वही शाहबाद के 19 वार्डों मं 31 हजार 453 मतदाता और इस्माईलाबाद के 13 वार्डों के 10460 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। नगर निकाय चुनाव में सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। सुबह 10 बजे तक मतदान का प्रतिशत 16.2 रहा।

सुबह 10 बजे तक इस्माईलाबाद में 2919, शाहबाद में 5550, पिहोवा में 6948 व लाडवा में 4482 मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.9 रहा। सुबह 11 बजे तक इस्माईलाबाद में 3019, शाहबाद में 6367, पिहोवा में 7214 व लाडवा में 4848 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 38 रहा। 12 बजे तक इस्माईलाबाद में 4967, शाहबाद में 11204, पिहोवा में 11912 व लाडवा में 7496 मतदाताओं ने मतदान किया।

Tags

Next Story