नगर पालिका चुनाव की तैयारी पूरी, 96 कर्मचारियों की लगेगी चुनाव में ड्यूटी

हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के सांपला में नगर पालिका चुनाव को लेकर बुधवार को कर्मचारियों की अंतिम रिहर्सल कराई गई। निर्वाचन अधिकारी सतीश यादव और सह निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस बार मतदाताओं को हिदायतों के अनुसार वोटिंग करनी होगी। कोविड-19 के मद्देनजर सोशन डिस्टेंस रखना अनिवार्य है। इसके लिए हर बूथ पर इस बार हर बूथ पर अलग से दो वर्कर की ड्यूटी लगाई है।
चुनाव कार्यालय द्वारा हर बूथ के बाहर एक मीटर पर सर्कल बनाया जाएगा। जिसके अंदर खड़े होकर मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। इसी बीच यह वर्कर सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड वाश कराएंगे। स्वस्थ होने पर ही बूथ के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। चुनाव में करीब 96 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम मशीन लगाई जाएंगे। एक मशीन पर चेयरपर्सन का मतदान किया जाएगा।
बूथ पर एक आरओ, एक एआरओ, एक प्रोजाडाइंग ऑफिसर, एक पुलिस कर्मचारी और एक होमगार्ड का जवान और साथ में एक आशा वर्कर या फिर आंगनबाड़ी वर्कर तैनात की गई है। जिनकी ड्यूटी फाइनल रिहर्सल में समझा दी गई है। नगर पालिका का यह तीसरा चुनाव है। जबकि इस बार चेयरपर्सन का पद एससी महिला के लिए आरक्षित रखा गया। कस्बे में 14377 मतदाता शहर की सरकार को चुनेंगे। जिसके लिए शहर भर में 16 बूथ बनाए गए है।
ट्रेनिंग को हल्के में ना लें अधिकारी-
एसडीएम सतीश यादव ने कहा कि अधिकारी चुनावी ट्रेनिंग और ड्यूटी को हल्के में ना लें, गंभीरता से प्रशिक्षण में भाग लेते हुए समझना चाहिए ताकि चुनाव बिना किसी बाधा के सफल कराया जा सके। चुनावी ड्यूटी में कोताही करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पीओ व एपीओ को निर्देश दिया कि वह अपने हाथों से प्रत्येक कार्य करके देखें ताकि वह अपने कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो सके।
अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को चुनाव संबंधित बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने बताया फर्जी वोट डालने वाले के खिलाफ कराएं। प्रशासन चुनाव में पूरी पारदर्शिता से कार्य करने पर अमल कर रहा है। अधिकारी ने कर्मचारियों को बताया कि अगर कोई व्यक्ति फर्जी वोट डालने का प्रयास करता है तो उसको पुलिस के हवाले करें। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को चुनाव का अंतिम 1 घंटे में मतदान कराया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS