निकाय चुनाव : जेजेपी-भाजपा की टिकट मांगने वालों ने बढ़ाई भागदौड़

निकाय चुनाव : जेजेपी-भाजपा की टिकट मांगने वालों ने बढ़ाई भागदौड़
X
जिले की तीन नपा व निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। सरकार ने चेयरमैन का चुनाव सीधा मतदाताओं से करवाने का निर्णय लिया है। साथ ही भाजपा, जेेजेपी व इनेलो ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। नांगल चौधरी नपा में जाट मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया में चेयरमैन सीट बीसी कटेगरी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी

निकाय चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। अप्रैल के अंत तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की चर्चाएं हैं। भनक लगते ही नपा चेयरमैन के संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गए, जेजेपी-भाजपा की टिकट मांगने वालों ने भागदौड़ तेज कर दी है। दूसरी ओर कांग्रेस की नजर समीकरणों पर रहेगी, जोकि जिताऊ उम्मीदवार को समर्थन कर सकती है।

गौरतलब है कि जिले की तीन नपा व निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। सरकार ने चेयरमैन का चुनाव सीधा मतदाताओं से करवाने का निर्णय लिया है। साथ ही भाजपा, जेेजेपी व इनेलो ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। नांगल चौधरी नपा में जाट मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया में चेयरमैन सीट बीसी कटेगरी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। ऐसे में ब्राहमण, जाट, राजपूत व अन्य सामान्य कटेगरी के मतदाता किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। वोटों की संख्या के मुताबिक सैनी व यादव उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं। जजेपी व भाजपा ने टिकट वितरण के लिए संभावित उम्मीदवारों के जनाधार का आंकलन करना आरंभ कर दिया है। बीते दिनों जजेपी के मंत्री अनूप सिंह धानक कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर चुके हैं। इसके बाद भाजपा की कमेटी ने नपा में वार्ड वाइज मंथन किया है। पार्टी की सक्रियता बढ़ते ही जेजेपी-बीजेपी की टिकट चाहने वालों की धड़कने तेज हो गई है। उन्होंने राजनीतिक आकाओं की हाजिरी भरकर समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने सिंबल पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया, लेकिन जिताऊ उम्मीदवार को समर्थन करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में जेजेपी, बीजेपी के संभावित उम्मीदवार दिन में जनता के बीच व रात को राजनेताओं की हाजिरी भरने लगे हैं। टिकट किसको मिलेगी अभी कहना संभव नहीं, लेकिन सीनियरटी व रसूकों का तर्क देकर सभी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

जेजेपी की खिड़की पर लंबी कतार, भाजपा से एक दावेदार

शहर में चर्चाओं के अनुसार जेजेपी-भाजपा मिलकर चुनाव लडेंगी। नांगल चौधरी नपा जेजेपी कोटे में आने की चर्चाएं हैं, साथ ही यहा जाट मतदाता अधिक हैं। इसलिए जेजेपी की टिकट चाहने वालों में ब्रिजेश सैनी, महेंद्र सैनी के अलावा सनराइज स्कूल के संचालक बिक्रम सिंह की उम्मीदवारी कइयों के समीकरण उथल-पुथल कर सकती है। दूसरी ओर भाजपा से रमेश सैनी ने दावेदारी जताई है। सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी रहने से रमेश सैनी की उम्मीदवारी मजबूत मानी जा रही है।

एक दर्जन संभावित उम्मीदवारों ने वार्डों शुरू किया जनसंपर्क

नांगल चौधरी नपा में यूथ कांग्रेस के जिला उप प्रधान बबलू यादव ने चुनावी जनसंपर्क शुरू कर दिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा से नजदीकी होने के कारण उन्हें कांग्रेस का समर्थन मिलने की चर्चाएं हैं। दीपा सैनी, रामेश्वर दयाल, पूर्णचंद सैनी भी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं, लेकिन जीत में जातीय समर्थन व टिकट की भूमिका अहम रहेगी।

Tags

Next Story