नगर निकाय चुनाव : दावेदार बढ़ने से रोचक होने लगी टिकट की दौड़, चेयरमैनी के साथ पार्षदों की भी चर्चा

हरिभूमि न्यूज. धारूहेड़ा/रेवाड़ी
रेवाड़ी नगर परिषद व धारूहेड़ा नगर पालिका के 27 को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया कल (11 दिसंबर) से शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले न केवल दोनों प्रमुख पार्टियों (भाजपा व कांग्रेस) दावेदारों की लंबी होती कतार ने चुनाव से पहले ही टिकट का मुकाबला रोचक बना दिया है। जिससे रेवाड़ी में टिकट को भाजपा व कांग्रेस दोनों में विद्रोह की स्थिति बनती दिख रही है।
धारूहेड़ा में जजपा ने चेयरमैन पद की दौड़ में खुद को शामिल कर पहले ही घरेलू कलह से जूझ रही भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। रेवाड़ी के साथ धारूहेड़ा में चेयरमैन पद के लिए बढ़ती जा रही दावेदारों की संख्या से चुनाव रोचक होता दिख रहा है। जिससे चेयरमैन की चर्चाओं के बीच अब तक गुमनानी के अंधकार में खोए पार्षद चुनावों पर भी दावेदारों के साथ पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है। दोनों पार्टियां भले ही एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का दावा कर रही हो, परंतु भितरीघात की चिंता अभी से दोनों पार्टियों के अंदर महसूस की जानी लगी हैं। भाजपा में विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक हुई गुटबाजी अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है तथा मंगलवार को जिला पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व सहप्रभारी एवं हिसार के मेयर गौतम सरदाना की मौजूदगी में उठे विरोध के स्वरों को दबाने के लिए रामबिलास शर्मा को स्वयं आगे आना पड़ा था। जिससे टिकट वितरण के बाद विरोधी चुनाव में ताल ठोंककर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा सकते हैं।
धारूहेड़ा : चेयरमैन का चुनाव सीधे होने की घोषणा के बाद धारूहेड़ा से अब भाजपा कार्यकर्ता अशोक जोशी ने भी दावेदानी ठोककर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। इससे पहले वरिष्ठ पार्टी नेता राव शिवरत्न अपने बेटे शिवदीप को टिकट देने की मांग को लेकर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष से भी मिल चुके हैं। जबकि युवा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप बोहरा, मनोनीत पार्षद दिनेश राव, अशोक कोसलिया, खेम चंद सैनी इत्यादि कई दावेदारी जता चुके हैं। भाजपा की सहयोगी जजपा के नेताओं ने भी अपनी पार्टी नेताओं पर धारूहेड़ा नपा चेयरमैन से चुनाव लड़ने का दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसने भाजपा की टिकट पर दावेदारी जता रहे दावेदारों की चिंता बढ़ने लगी हैं।
छात्र नेता भी टिकट की लड़ाई में कूद
रेवाड़ी। पहले से ही लंबी हो चुकी रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन के दावेदारों की कतार में छात्र नेता जगदीश सिराधना भी कूद गए हैं। एबीवीपी नेता ने जिला अध्यक्ष से मिलकर अपनी पत्नी कमला सिराधना को रेवाड़ी से चेयरमैन का टिकट देने की मांग रखी। इस दौरान मनीष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, एडवोकेट रविंद्र पोसवाल, मंजीत जांगिड, हरिप्रकाश शर्मा, विपिन यादव जैनाबाद, हरकेश यादव, कुलदीप दोरातां, जुगनु सैनी, सोनू रोझूवास, विकास यादव, सीएस राव, नितेश यादव, मनीष, जॉनी, भरत व प्रीत मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS