हरियाणा में जारी रहेगी नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल, मंत्री कमल गुप्ता के साथ बैठक में नहीं निकला हल

हरियाणा में जारी रहेगी नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल, मंत्री कमल गुप्ता के साथ बैठक में नहीं निकला हल
X
असंतुष्ट नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने बृहस्पतिवार 20 अक्टूबर को रोहतक में आपातकालीन बैठक बुलाई है। मीटिंग में आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।

चंडीगढ़। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत विफल हो गई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस वार्ता में कोई हल उनकी मांगों का नहीं निकल सका है।

उक्त मीटिंग बुधवार को हरियाणा निवास में हुई थी। असंतुष्ट नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने बृहस्पतिवार 20 अक्टूबर को रोहतक में आपातकालीन बैठक बुलाई है। मीटिंग में आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार की वादाखिलाफी और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करने, अनुबंध पर तैनात फायर स्टाफ को सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों को लेकर नगर निगमों परिषदों व पालिकाओं के करीब 40 हजार कर्मचारी बुधवार से दो दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को हुई वार्ता में भाग लिया। सरकार की ओर से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के अलावा विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग अतिरिक्त निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 से प्रवीण (हिसार) व सुरेंद्र (भिवानी) को 50-50 लाख रुपए देने, स्वच्छता प्रतियोगिता के तहत बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को 2000 तथा दूसरे स्थान पर आने वाले सफाई कर्मचारियों को एक हजार रुपए इनाम देने, अग्निशमन के 997 पद सृजित करने, फायर कर्मियों को जोखिम भत्ता देने पर गहनता से विचार करने, समान काम समान वेतन देने की मंजूरी मुख्यमंत्री से लेने, 1800 नियमित सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारियों को 30 दिसंबर तक एक्सटेंशन देने, सीवर मेन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण देने, 1366 अनुबन्धित फायर मैनों व ड्राइवरों को जॉब सुरक्षा की गारंटी दिए बिना 2023 फायर ऑपरेटरों की भर्ती करने की बात कहीं गई है।

जिस पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा उक्त मांगों को लागू करने से सभी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा उन्होंने 1800 कर्मचारियों की भर्ती को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा कि जोखिम भत्ता के स्थान पर स्वच्छता अभियान के नाम पर प्रतियोगिता करवा कर दो हजार व 1000 रुपए देने की बात प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है। श्री शास्त्री ने कहा अपनी दर्जनों मांगे गिनवाई, जिसमें जब तक सरकार सफाई, सीवर, फायर कर्मचारियों एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने, पालिकाओं, परिषदों,नगर निगमों व अग्निशमन के तृतीय व चतुर्थ श्रणी के कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (हकरन) से बाहर कर विभाग के रोल पर करने सहित काफी मांगे हैं। 16 सूत्रीय मांगों पर सरकार समाधान नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। शास्त्री ने कहा कि बृहस्पतिवार को रोहतक में राज्य कमेटी की बैठक कर आंदोलन का आगामी निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की सभी मांगों का पुरजोर समर्थन किया और सरकार से नकारात्मक रवैया त्याग मांगों का समाधान कर हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की है।

Tags

Next Story