अविश्वास प्रस्ताव से पहले नगर पालिका चेयरपर्सन के ससुर ने उन्हीं के ऑफिस में लगाया फंदा

अविश्वास प्रस्ताव से पहले नगर पालिका चेयरपर्सन के ससुर ने उन्हीं के ऑफिस में लगाया फंदा
X
प्रधान प्रतिनिधि के पास से एक सुसाइड भी मिला है। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक भी तुरंत प्रभाव से रद कर दी गई। जाखल पहुंचे टोहाना एसडीएम नवीन कुमार भी वापस लौट गए। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।

हरिभूिम न्यूज : फतेहाबाद

जाखल की नगर पालिका प्रधान सीमा गोयल के खिलाफ शुक्रवार होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से पहले उनका प्रतिनिधित्व कर रहे उनके ससुर नोहरचंद गोयल ने नपा प्रधान के कार्यालय में ही फांसी लगा ली, जिससे नगर पालिका व पूरे जाखल शहर में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीएसपी बीरम सिंह ने भी मौके पर जाकर जांच की। शहर के 13 में से 9 नपा पार्षदों द्वारा नपा अध्यक्ष सीमा गोयल को पद से हटाने हेतु अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसका निर्णय शुक्रवार को होना था। इसके लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारण किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण थी। इससे पूर्व ही नपा अध्यक्ष के ससुर नोहरचंद गोयल ने नपा कार्यालय में पंखें से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बैठक को रद कर दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि के पास से एक सुसाइड भी मिला है।

नोहर चंद ने सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना की पूरी दास्तां लिखते हुए 11 नपा पार्षदों सहित पार्षदों के कुछ परिजनों को स्वयं की मौत का जिम्मेदार बताया है। यहीं नहीं, बल्कि सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ पार्षदों पर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये रकम वसूली करने एवं बार बार पैसों की मांग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ जग्गू की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना अस्पताल भेज दिया है। परिवार के लोगों ने पुलिस के समक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने एवं सभी की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार किया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने मामले की जांच कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई कर सभी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जाखल नगर पालिका में कुल 13 पार्षद हैं, जिनमें से 9 चेयरपर्सन सीमा गोयल के खिलाफ हैं। इन पार्षदों ने सीमा गोयल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर डीसी को शपथ पत्र सौंपे थे। डीसी के आदेशों पर टोहाना के एसडीएम ने शुक्रवार सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान की घोषणा की थी। बताया गया है कि अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले चेयरपर्सन सीमा गोयल का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके सुसर नोहरचंद ने उन्हीं के ऑफिस में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक भी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई। जाखल पहुंचे टोहाना एसडीएम नवीन कुमार भी वापस लौट गए। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। पुलिस को दिए ब्यान में मृतक के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ जग्गु ने कहा है कि सुसाइड नोट में जिन पार्षदों के नाम है, उन्होंने उसकी पत्नी सीमा रानी को प्रधान बनाने के लिए और अब फिर प्रधान पद पर बने रहने के लिए उसके पिता नोहर चंद को ब्लैकमैल कर दोबारा पैसे मांगे थे। उनकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ही उसके पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

मृतक नोहर चंद के पास से मिले सुसाइड नोट में कहा गया है कि मेरे आत्महत्या करने का कारण जाखल नगरपालिका के सारे एमसी है। इन्होंने मेरा सारा कुछ लूट लिया है और रोटी के लिए मोहताज कर दिया है। मेरी पुत्रवधू सीमाराम नगरपालिका प्रधान बनी थी और कुछ एमसी ने मेरे से ब्लैकमेल करके बहुत पैसे लिए थे जिनमें हरविन्द्र सिंह (लाला) वार्ड नं. 1 ने 20 लाख, गोविंद राम एमसी वार्ड 6 ने 17 लाख रुपये, वार्ड नं. 7 स्वासती रानी ने 17 लाख रुपये, वार्ड नं. 8 विक्रम ने 20 लाख, वार्ड नं. 9 विक्रम सैनी ने 23 लाख, वार्ड नं. 11 अमित कुमार ने 20 लाख वोट पाने की एवज में ब्लैकमेल करके हड़प लिए थे और बार-बार बाद में भी बहुत रुपये ब्लैकमेल करके लेते रहे। 43 लाख रुपये विकास कामरा वार्ड नं. 10 हड़प गया है। सुसाइड नोट में कई पार्षदों के पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। मृतक ने लिखा कि अब जब वह पैसे देने में असमर्थ हो गया तो ये लोग सीमा रानी पर झूठा दोष लगाकर आज वोटिंग करवा रहे है। इसमें मास्टर माइंड प्रधानगी के दावेदार मोनिका गोयल एमपी वार्ड नं. 3, उसका पति अनिल कुमार काला, वार्ड 4 एमसी किरती गोयल आदि ने सीमा रानी के खिलाफ एफिडेविट देकर उस पर बहुत घटिया दोष लगाए थे। सीमा रानी ने आज जक कोई घोटाला नहीं किया है और सब दोष झूठे है।

यह कहते हैं मृतक के परिजन

मृतक के पुत्र एवं प्रधान पति मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता नौहर चंद आज रोजाना की तरह करीब 9.30 बजे सुबह घर से नगर पालिका के लिए आए और उन्हें नगरपालिका कर्मचारियों के फोन के माध्यम से सूचना मिली की उनके पिता ने प्रधान दफ्तर के अंदर से कुंडी लगाई हुई है और वह कमरा नहीं खोल रहे हैें जब हमने आकर कमरे को खोला तो वह पंखे से लटके मिले और उनकी जेब में से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने अपनी आत्म हत्या के करणों पर लिखा हुआ था। मुकेश ने बतया कि उनके पिता एवं परिवार को नगर पार्षदों द्वारा लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा था जिसके चलते उनके पिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त की।

यह कहना है डीएसपी टोहाना का

मौके पर पहुंचे टोहाना डीएसपी बिरम ने बताया कि आज नगर पालिका प्रधान सीमा रानी के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान होना था जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन मतदान से कुछ समय पहले ही नगर पालिका चेयरमैन कार्यलय में आकर प्रधान प्रतिनिधि नौहर चंद ने प्रधान कार्यलय के अंदर से दरवाजा बंद करके बिजली के पंखे से लटक कर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मौक पर मृतक जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें कई पार्षदों के नाम भी लिए गए है तथा पार्षदों पर ब्लैक मेल का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान पति मुकेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर आगामी कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है।

Tags

Next Story