ताऊ ने 15 माह की दूघमुंही बच्ची का गला घोंटा, मौके पर हुई मौत

ताऊ ने 15 माह की दूघमुंही बच्ची का गला घोंटा, मौके पर हुई मौत
X
हरियाणा राज्य के हिसार में मिलगेट स्थित विनोद नगर एरिया में बुधवार की सुबह 15 माह की दूधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हुई है। वारदात को अंजाम देने का आरोप बच्ची के ताऊ पर लगा है। पुलिस ने आरोपित सुधीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हरियाणा राज्य के हिसार में मिलगेट स्थित विनोद नगर एरिया में बुधवार की सुबह 15 माह की दूधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हुई है। वारदात को अंजाम देने का आरोप बच्ची के ताऊ पर लगा है। पुलिस ने आरोपित सुधीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर एएसपी उपासना ने मृतका बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली।

पुलिस को दी शिकायत में विनोद नगर एरिया की 50 फुटा रोड निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि वे दो भाई है। सुधीर उससे बड़ा है और अविवाहित है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके 3 बच्चे अनमोल, मानव व राधिका है। वह मसाज का काम करता है और सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था।

घर में सुधीर, पत्नी रेनू, मां और बच्चे घर पर थे। थोड़ी देर बाद पत्नी रेनू का उसके पास आया फोन आया और बताया कि राधिका कमरे के अंदर चारपाई पर सो रही थी और सुधीर ने उसका गला घोंट दिया। बच्ची बेहोश हो गई है। रेनू उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों से जवाब दे दिया। उसके बाद बच्ची को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मां पर भी किया हमला

मृतक बच्ची की मां रेनू का आरोप है कि उसका जेठ उसके साथ भी कई बार मारपीट कर चुका है। मेरे मायके वालों ने सुधीर को कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि करीब एक माह पूर्व सुधीर ने चाकू से गले पर हमला कर घायल कर दिया था। मामला पुलिस में भी पहुंचा था।


Tags

Next Story