Murder : गुडग़ांव में रिटायर्ड फौजी जीजा को साले ने कनपटी पर मारी गोली, यह वजह आई सामने

गुडग़ांव। सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के बसई इलाके में रिटायर्ड फौजी की उसके ही साले ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली फौजी की कनपटी पर लगी है। रिटायर्ड फौजी का गोली लगा शव कमरे में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भतीजे रूपेश कटारिया ने कहा कि उसके पिता पांच भाई हैं। उसका चाचा हरेंद्र सबसे छोटा है। 43 साल का हरेंद्र की शादी 13 वर्ष पूर्व डीघल की सरिता से हुई थी। जिससे दो बच्चे हैं। हरेंद्र अपने परिवार के साथ भवानी एंक्लेव बसई एरिया में रहता था। वह दो साल पहले फौज से रिटायर हो गया था और वर्तमान में वह दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर चलाता था। हरेंद्र के घर में उसका साला 21 वर्षीय नवीन भी आया हुआ है। रविवार रात एक बजे रूपेश को सूचना मिली कि उसके चाचा हरेंद्र को गोली लगी है। आनन-फानन में वह अपने चाचा के घर पहुंचा तो हरेंद्र खून से लथपथ बैड पर पड़ा था। उसकी चाची सरिता ने बताया कि वह भी सो रही थी और गोली चलने की आवाज से जागी है। उसने देखा कि नवीन के हाथ में पिस्टल है। जिसको लेकर वह फरार हो गया। हरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। रूपेश का कहना है कि घरेलु कलह के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। सेक्टर-10 थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जांच अधिकारी का कहना
मामले में जांच अधिकारी एएसआई अरूण का कहना है कि मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की दो टीमें मामले की जांच कर रही है। रविवार की देर रात हरेंद्र के पड़ौसियों ने गोली चलने की आवाज तो सुनी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी कोई भी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS