सोनीपत : अवैध संबंधों में बाधक बनी पत्नी की गर्दन काटकर हत्या, सड़क हादसे में मौत का बनाया बहाना

हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत
अवैध संबंधों में बाधक बनी पत्नी की गर्दन धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। पति ने हत्या करने के बाद मामले को हादसे का रूप देने का प्रयास किया। बाइक एक्सीडेंट में मौत होने की बात कहकर पुलिस को सूचना दी। झज्जर जिले से पहुंचे मृतका के स्वजन ने गर्दन कटी होने पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन धरदार हथियार से काटे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला झज्जर के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जसौर खेड़ी के रहने वाले ईश्वर सिंह ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि उसकी सबसे छोटी बेटी मंजू (36) की शादी 16 साल पहले राई क्षेत्र के गांव लिवान के जानी के साथ हुई थी। उनको शनिवार रात को सूचना मिली कि जानी और मंजू का एक्सीडेंट हो गया है। वह सूचना पाकर सोनीपत पहुंचे और मोर्चरी में मंजू का शव देखा। मंजू की गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई थी। उसके शरीर पर एक्सीडेंट के निशान नहीं थे। उसके पति जानी को भी एक्सीडेंट जैसी चोट नहीं लगी थी। ई श्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि मंजू की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम में मंजू की हत्या गर्दन काटे जाने से हुई है। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। हथियार को गर्दन के पास से मारा गया है। उसकी गर्दन की चोटों के आधार पर विशेषज्ञ का मत है कि एक्सीडेंट में गर्दन इस तरह से नहीं कटती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन काटे जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपित जानी को गिरफ्तार कर लिया। मंजू का लिवान में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अवैध संबंधों में बाधक थी मंजू
ईश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि जानी के अवैध संबंध परिवार की ही एक महिला से हैं। इसको लेकर कई बार समझौता कराया गया। परिवार के लोगों के साथ बैठकर पंचायत भी की गई। जानी को बच्चों के बड़े होने का ऊंच-नींच समझाया गया, लेकिन वह नहीं सुधरा। उसको दो लड़के हैं। जानी के अवैध संबंधों को लेकर उसका मंजू से विवाद रहता था। वह मंजू को बेरहमी से पीटता था।
साजिश के तहत की गई हत्या
पुलिस के अनुसार शनिवार रात 10 बजे राठधना रोड पर स्टेडियम के पास बाइक का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची। वहां पर मंजू का गर्दन रेता हुआ शव था। बाइक पर इतनी जबरदस्त हादसे के निशान नहीं थे। मंजू के पति जानी को भी हादसे में काेई गंभीर चोट नहीं थी। एक्सीडेंट में पीछे बैठी महिला की गर्दन सामने की ओर से नहीं कट सकती। जिस वाहन से हादसा होना जानी बता रहा था, वैसा वाहन उक्त रोड पर लगे सीसीटीवी में पुलिस को नहीं मिला है।
आराेपी गिरफ्तार
शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आराेपित को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करके उसको रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपित से पूछताछ में हत्या के पीछे की पूरी साजिश सामने आ सकेगी। -कुलदीप सिंह, जांच अधिकारी - थाना सेक्टर-27
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS