Murder : अवैध संबंधों में प्रेमिका के गांव पहुंचे हिसार के युवक की सिरसा में पीट-पीटकर हत्या

Murder : अवैध संबंधों में प्रेमिका के गांव पहुंचे हिसार के युवक की सिरसा में पीट-पीटकर हत्या
X
मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव गैबीपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। युवक के खुइयां नेपालपुर गांव में महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह यहां आया हुआ था।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

सिरसा के ओढ़ां थाना क्षेत्र के गांव खुइयां नेपालपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव गैबीपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गैबीपुर निवासी 25 वर्षीय संदीप बुधवार तड़के खुइया नेपालपुर निवासी कालूराम के घर आया हुआ था। जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि युवक के खुइयां नेपालपुर में महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह यहां आया हुआ था। युवक को देखकर कालूराम पुत्र मनीराम ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद ओढ़ां थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के परिजन भी सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंचे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया।

ओढ़ां थाना पुलिस ने मृतक के परिजनोंं के बयान पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन सिरसा पहुंचे हैं, उनके बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शुरूआती जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि युवक सुबह ही खुइयांनेपालपुर आया था। उसे अपने घर में देखकर आरोपित तैश में आ गया और उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी

Tags

Next Story