Murder- पत्नी को पति ने छत से फेंका, फिर पीट-पीटकर की हत्या

Murder-  पत्नी को पति ने छत से फेंका, फिर पीट-पीटकर की हत्या
X
छोटूराम नगर में पति ने पहले पत्नी को छत से फेंका, उसके बाद पीट पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हरिभूमि न्यूज बहादुरगढ़ । छोटूराम नगर में पति ने पहले पत्नी को छत से फेंका, उसके बाद पीट पीट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर आरोपित पति मौके से फरार हो गया। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

छोटूराम नगर में अपने पति बीर सिंह के साथ रहने वाली 21 वर्षीय महिला शीतल अपने पति की क्रूरता का शिकार बन गई। हत्या के कई घंटे बाद तक उसने अपनी पत्नी को घर में ही रखा और बाद में खुद को फंसता देख शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दो साल पहले उनकी शादी दिल्ली के नांगलोई स्थित आर्य समाज मंदिर में हुई थी। बीर सिंह दिल्ली में विवाह समारोहों में कैटरिंग का काम करता है। शादी के बाद से ही शीतल को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार परिजन शीतल को घर भी ले गए, लेकिन बीर सिंह उसे वापस ले आया।

पुलिस जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम को शीतल का शव घर के कमरे में पड़ा मिला था। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शीतल की मां के बयान पर मृतका के पति बीर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जल्द ही बीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story