फरीदाबाद में लगातार तीसरे दिन Murder : उधारी के 4 हजार रुपये वापिस मांगने पर चाकू मारकर दोस्त की हत्या

फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में एक के बाद लगातार तीसरे दिन हत्या होने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने दो हत्याओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक हत्या के आरोपियों को पुलिस ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है। बीती रात मसाले के उधार पैसे मांगने पर गुस्साएं व्यक्ति ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मनीष सहगल, थाना प्रबंधक विजेंद्र, चौकी प्रभारी सहित एफएसएल की टीम व क्राइम ब्रांच डीएलएफ, ऊंचा गांव, सेंट्रल, घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मृतक के भाई सुभाष के शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक का नाम अविनाश उर्फ बंटी है जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। अविनाश आजाद नगर झुग्गी का रहने वाला है। अविनाश की हत्या उसके दोस्त इंदिरा नगर के रहने वाले 23 वर्षीय राजू ने की है जो मूलत: इलाहाबाद का रहने वाला है। आजाद नगर झुग्गी तथा इंदिरा नगर पास पास में ही है। मृतक अविनाश पहले मसाले बेचने का काम करता था परंतु ज्यादा कमाई ना होने की वजह से बाद में वह एस्कॉर्ट कंपनी में ठेकेदारी पर नौकरी करने लगा वहीं आरोपी राजू मजदूरी करता था। पुलिस थाना सेक्टर-8 में मृतक के भाई सुभाष ने दी अपनी शिकायत में बताया कि अविनाश ने आरोपी राजू से मसाले के करीब 4000 रुपए लेने थे परंतु बार-बार कहने के पश्चात भी आरोपी उसे पैसे नहीं दे रहा था।
इसलिए दोनों भाई आरोपी से पैसे लेने के लिए गए थे। पैसे मांगने पर उनमें झगड़ा हो गया जिसके पश्चात वह एक-दूसरे को लात घुसा मारने लगे। दोनों लड़ते लड़ते-लड़ते बाहर गली में आ गए जहां राजू ने अविनाश पर चाकू से कई वार किए जिसकी वजह से अविनाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शोर सुनकर वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की ईआरवी 200 भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। उधर क्राईम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों मिली सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया। क्राइम ब्रांच द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS