Murder in Jind : पहले गाड़ी से टक्कर मार गिराया फिर रॉड से हमला कर व्यक्ति की निर्मम हत्या

Murder in Jind : पहले गाड़ी से टक्कर मार गिराया फिर रॉड से हमला कर व्यक्ति की निर्मम हत्या
X
मृतक ने आरोपित को शराब में पीने की नसीहत दी थी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ हत्या जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव गतौली में शुक्रवार रात को पहले गाड़ी से बाइक को टक्कर मारी फिर रॉड से हमला कर व्यक्ति की हत्या करने का मामले सामने आया है। मृतक ने आरोपित को शराब में पीने की नसीहत दी थी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ हत्या जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव गतौली निवासी जगमहेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई राममेहर के साथ रात को खेत में रखवाली करने गया हुआ था। खेत में गांव का ही अमित भी पहुंच गया जो कि शराब पिए हुए था। राममेहर ने अमित को शराब ना पीने की नसीहत दी,जिसको लेकर उनकी अमित के साथ कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर घर की तरफ चल दिए गांव के निकट ही अमित बोलोरो गाड़ी में आया और उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों भाई बाइक से नीचे गिर गए। अमित ने गाड़ी से रॉड निकालकर उसके भाई राममेहर पर हमला कर दिया। जिसमें राममेहर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में रामेहर को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने होने उसे मृत घोषित कर दिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई जगमहेंद्र की शिकायत पर अमित के खिलाफ हत्या जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को उम्रकैद

Tags

Next Story