जींद में युवक की बेरहमी से हत्या : बिरौली ओवरब्रिज के पास नग्न अवस्था में मिला शव, गुप्तांग पर चोट के निशान, मुंह में कपड़ा ठूंसा गया

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव बिरौली ओवरब्रिज के निकट बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के गले को पांच कपड़ों की लेयर से कसा गया था। सिर में चोट मारी गई थी और गुप्तांग में लकड़ी की टहनी ठूंसी गई थी। मृतक के पास से पर्स से एक पासपोर्ट फोटो के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त संभव हो सके। मृतक की शिनाख्त बागेश्वर जिला अलमोडा उत्तराखंड निवासी पवन के रूप में हुई है। मृतक के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्धनग्न मृत मिला था युवक, मचा हडकंप
सोमवार सुबह बिरौली हाइवे ब्रिज के साथ खेतों में सोमवार सुबह राहगीरों ने खून से लथपथ शव को पडा देखा। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है और उसने पिं्रटिड छापे वाली शर्ट पहनी हुई थी जिस पर अंग्रेजी में ग्लास लिखा हुआ है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी रवि खुंडिया, सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहंुच गए। हालातों का जायजा लिया। मृतक के सिर में चोट के निशान थे तो मृतक के गले तथा मुंह को पांच कपडों से बांधा गया था और गुप्तांग में पेड़ की टहनी ठंसी गई थी। जिससे साफ जाहिर था कि युवक की हत्या घटनास्थल पर ही की गई है। मृतक के पास मिले पर्स से एक पासपोर्ट फोटो तथा दो मोबाइल नंबरों की पर्ची मिली। सोमवार शाम को पता चला कि मृतक पवन बागेश्वर जिला अलमोडा उत्तराखंड का रहने वाला है और वह राजौंद के ब्लू स्टार रेस्टोरेंट में कार्य करता था। वारदात को किसने अंजाम दिया यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
गहरी रंजिश की तरफ इशारा, पांच पुलिस टीमों का गठन
जिस तरीके से पवन की हत्या की गई, उससे साफ जाहिर है कि उससे हत्यारे गहरी रंजिश रखे हुए थे। जिसमें अवैध संबंध की संभावना 'यादा जताई जा रही है। यह साफ है कि युवक को ओवरब्रिज के निकट लाया गया है। फिर युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्यारों की संख्या दो या दो से अधिक रही है। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाने के लिए पांच टीमों का गठन किया है, जिसमें दो सदर थाना पुलिस से, एक डिटेक्टिव, एक सीआईए स्टाफ तथा एक साइबर सेल से हैं। पुलिस ने गांव बिशनपुरा निवासी देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS