Murder In Sonipat : चावल मिल के पीछे होटल के सुरक्षाकर्मी की हत्या, तीन दोस्तों पर केस

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
गांव हसनपुर के पास स्थित चावल मिल के पीछे रास्ते पर मिले होटल के सुरक्षाकर्मी की चोट मारकर हत्या की गई। परिजनों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में सुरक्षाकर्मी के तीन साथियों को नामजद किया है। आरोप है कि उसे तीन साथियों संग ही देखा गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही विसरा जांच को भेजा गया है।
गांव भिगान निवासी राजेश उर्फ राजबीर ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा सचिन (25) हवाई अड्डा होटल में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। वह मंगलवार को घर से गया था। देर शाम गांव के बिट्टू ने सूचना दी कि हसनपुर के पास कोहिनूर चावल मिल के पीछे रास्ते पर सचिन का शव पड़ा है। जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सचिन का सिर फटा हुआ था। आंख, हाथ, पैर पर चोट के निशान थे। कमर पर भी रगड़ के निशान थे। उसके बेटे पर हमला कर उसकी हत्या की गई थी। उसने बताया कि उसकी बुआ के बेटे गांव असदपुर निवासी भानेराम ने उसके बेटे को मंगलवार दोपहर के समय उसके दोस्त फालू, मनोज व सोनू के साथ देखा था। उसने शक जताया कि तीनों ने ही उसके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही पुलिस ने मौत के सही कारण जानने के लिए विसरा जांच को भेज दिया है।
तीन भाई-बहनों में छोटा था सचिन
परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेश के पास दो बेटे व एक बेटी है। जिसमे सचिन सबसे छोटा था। वह 12वीं कक्षा फेल था और होटल पर सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था।
शरीर पर चोट के निशान
युवक का शव चावल मिल के पीछे रास्ते पर मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। साथ ही कमर पर रगड़ के निशान भी मिले है। परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विसरा जांच को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व विसरा जांच के बाद स्थित पूरी तरह स्पष्ट होगी। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। - इंस्पेक्टर सुमित कुमार, थाना प्रभारी, मुरथल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS