भिवानी में दिल दहलाने वाली घटना : आठ वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर पिता ने भी दे दी जान

भिवानी में दिल दहलाने वाली घटना : आठ वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर पिता ने भी दे दी जान
X
दर्दनाक घटना के बाद घर व क्षेत्र में मातम का माहौल हैं। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाप-बेटी के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

Bhiwani News : भिवानी शहर के महम रोड स्थित विद्यानगर में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले एक पिता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी आठ वर्षीय बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी तथा बाद में खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दर्दनाक घटना के बाद घर व क्षेत्र में मातम का माहौल हैं। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाप-बेटी के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि नया बाजार निवासी पवन कुमार (30) फिलहाल परिवार के साथ विद्यानगर में किराये के मकान में रहता था। वह अपने भाई की स्टील व एल्यूमीनियम की दुकान पर काम करता था। पवन ने मंगलवार सुबह तेजधार हथियार से अपनी आठ वर्षीय मासूम बेटी रिया की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद पवन ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के अनुसार पवन का काम सही नहीं चल रहा था और खर्चे ज्यादा थे। उसकी पत्नी भी अपने मायके गई हुई थी। पवन को डर था कि अगर वह अकेले ही मर गया तो उसकी बेटी का भविष्य कैसा होगा। उसने पहले बेटी की गला रेतकर हत्या की और फिर खुद भी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि पवन ने पहले बेटी रिया की हत्या की तथा बाद में आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आर्थिक तंगी से मजबूर होकर पवन ने ये कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- : रेलवे पटरी पर गर्दन रखकर महिला ने कर ली खुदकुशी, शिनाख्त में जुटी जीआरपी

Tags

Next Story