पानीपत के गांव पूठर में शराब सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

पानीपत के गांव पूठर में शराब सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
X
पानीपत के गांव पूठर में स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन गोपाल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह घटना मंगलवार के देर रात की है। वहीं शराब की पानीपत के गांव सिवाह निवासी राजू की है। दुकान पर दो दिन पहले गोपाल ने सेल्स मैन की नौकरी शुरु की थी ।

पानीपत के गांव पूठर में स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन गोपाल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह घटना मंगलवार के देर रात की है। वहीं शराब की पानीपत के गांव सिवाह निवासी राजू की है। दुकान पर दो दिन पहले गोपाल ने सेल्स मैन की नौकरी शुरु की थी ।गोपाल उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का निवासी है और उसकी आयु करीब 20 साल है।

घटना के समय दुकान पर गोपाल अकेला सेल्समेन था दुकान गांव के बाहरी क्षेत्र में है। ग्रमीणों ने बताया कि गोपाल की छाती में गोली लगी है और वह गोली लगने के बाद चिल्लाता हुआ गांव की और भाग था। करीब बीस मीटर भाग कर गोपाल गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। गोपाल को गोली क्यों मारी हमलावरों की संख्या कितनी थी इसकी पुलिस जांच कर रही है।

इसराना थाना पुलिस ने जांच के बाद गोपाल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। थाना इसराना के एसएचओ नरेंद्र मलिक ने बताया कि गोपाल की हत्या फिलहाल ब्लाइंड मर्डर केस है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । जल्द ही गोपाल के हत्या आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करेगी।

Tags

Next Story