बड़ा खुलासा : जमीनी विवाद को लेकर मां, भाई व दादा की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

झज्जर : पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर की गई तीन व्यक्तियों की हत्या की अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। एसपी वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार एडिशनल एसपी झज्जर भारती डबास के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक शेर सिंह की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए गांव डीघल में हुई हत्या की अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश किया गया है। पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर मां, भाई व दादा की हत्या करने के मामले के वांछित आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गांव डीघल के एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर भारती डबास ने बताया कि धर्मवीर निवासी गांव डीघल ने शिकायत देते हुए बताया था कि ईश्वर सिंह, सुशीला व सचिन की हत्या जमीन के लालच में की गई है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 7 दिसंबर 2021 को थाना दुजाना में अपराधिक मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश अनुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक दुजाना की टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्त में आरोपी की पहचान संजीव पुत्र धर्मवीर निवासी गांव डीघल जिला झज्जर के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त तीनों वारदातों के अलावा आगजनी के एक अज्ञात मामले का भी खुलासा हुआ है।
आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 सितंबर 2021 की रात को अपने दादा के नाम था ईश्वर की गला घोटकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था तत्पश्चात परिवारिक जमीन को हड़पने के लालच में उसने अपनी मां सुशीला तथा भाई सचिन को 01 अक्टूबर 2021 को नशीली गोलियां खिलाकर गला घोट कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्त में आए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव डीघल के एरिया में स्थित एक मकान में खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को 03 मई 2020 में आग लगाकर जलाने की वारदात को भी अंजाम दिया था।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या की उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल की कार्यवाही गहनता से लगातार जारी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS