सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार सोनीपत से जुड़े, बदमाशों ने फतेहाबाद में डलवाया था गाड़ी में तेल, CCTV में कैद

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार सोनीपत से जुड़े, बदमाशों ने फतेहाबाद में डलवाया था गाड़ी में तेल, CCTV में कैद
X
मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हुई बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में देखी गई है। पता लगा है कि गाड़ी के अंदर सोनीपत के दो शूटरों सवार थे। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है।

सोनीपत। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गतदिनों हुई हत्या के तार सोनीपत से जुड़ने लगे हैं। बताया जा रहा है की मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हुई बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में देखी गई है। पता लगा है कि गाड़ी के अंदर सोनीपत के दो शूटरों सवार थे। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। इसी को लेकर पंजाब पुलिस ने खरखौदा के गांव गढ़ी सिसाना में दबिश भी दी है। हालांकि सोनीपत पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रही है।

बता दें कि पंजाब में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लारेंस बिश्नोई का नाम आते ही सोनीपत का नाम सामने आने लगा था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य काला जठेड़ी, राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा सोनीपत के ही हैं। उसके आधार पर पंजाब पुलिस के साथ ही सोनीपत पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया है कि वारदात में प्रयुक्त हुई बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद में देखी गई थी। यहीं से बोलेरो सवार रवाना हुए थे। जिसके बाद मामले में हरियाणा के शूटरों से तार जुड़ने लगे थे।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर गाड़ी में तेल डलवाने के दौरान उससे उतरे दो युवक सोनीपत के बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी व दूसरा अंकित सेरसा बताया गया है। हालांकि सोनीपत पुलिस इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने दोनों शूटर की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। प्रियवर्त का नाम गैंगस्टर बिटटू बरोणा के पिता की हत्या के मामले में आ चुका है। उसका नाम कुख्यात रामकरण बैंयापुर के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं अंकित पर राजस्थान में हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। वह लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

सोनीपत में दबिश के लिए आई पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस की दो टीम निजी वाहनों से शुक्रवार शाम को सोनीपत के खरखौदा में पहुंची। वहां पर उन्होंने गढ़ी सिसाना के प्रियवर्त उर्फ फौजी के बारे में जानकारी जुटाई। अभी पंजाब पुलिस की टीम जिले में ही दबिश दे रही हैं।

लारेंस के कई साथी हैं सोनीपत के

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के कई साथी सोनीपत के है। इसमें तीन गैंगस्टर काला जठेड़ी, राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के नाम सामने आए हैं जोकि सोनीपत के ही रहने वाले हैं। हालांकि तीनों फिलहाल जेल में हैं।

एसपी बोले पंजाब पुलिस की मदद करेंगे

किसी बड़ी वारदात के बाद पुलिस संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाती है। मूसावाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस कर रही है। पंजाब की टीम ने सोनीपत में दबिश भी दी है। उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मांगी गई है। अगर वे कोई मदद मांगते है तो पूरा सहयोग किया जाएगा। -हिमांशु गर्ग, एसपी सोनीपत

Tags

Next Story