Police के नाक तले हत्या : 2 पुलिस थानों के नजदीक बेरहमी से किया युवक का मर्डर

Police के नाक तले हत्या : 2 पुलिस थानों के नजदीक बेरहमी से किया युवक का मर्डर
X
  • ईंट-पत्थर से वार कर मौत के घाट उतारा, शरीर से आधे कपड़े गायब
  • 2 पुलिस थानों से कुछ ही दूरी पर पार्क में मिला युवक का शव

Bahadurgarh : दो पुलिस थानों से कुछ ही दूरी पर एक युवक की बेरहमी से हत्या की गई। ईंट और पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया। चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है। खून से सना हुआ शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसे किसने और किन कारणों के चलते मौत के घाट उतारा, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा। जीआरपी मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामला रेलवे स्टेशन के नजदीक लाइनपार क्षेत्र में बने रेलवे पार्क का है। वीरवार सुबह यहां टहलने के लिए लोग आए हुए थे। इस दौरान किसी व्यक्ति की नजर पार्क में दीवार के पास पड़े व्यक्ति के शव पर गई। शव अर्धनग्न हालत में था। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। किसी ने सूचना दी तो पहले लाइनपार पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लाइनपार पुलिस ने जीआरपी को मामले से अवगत कराया। काफी देर बाद भी जब जीआरपी टीम नहीं आई तो लाइनपार पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई। इसी बीच जीआरपी टीम भी आ गई। थाना सीमा विवाद और कार्रवाई को लेकर दोनों थानों की पुलिस में संशय उत्पन्न हुआ। हालांकि बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।

मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। शरीर के निचले हिस्से के कपड़े गायब मिले हैं। चेहरे को पत्थर से वार कर बुरी तरह से कुचला गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक को किसने और क्यों मारा, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। अक्सर रात के समय रेलवे पार्क में नशेड़ी किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। लिहाजा इस नजरिए से भी पुलिस तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। लाइनपार के आसपास लगती कॉलोनियों में इस संबंध में सूचना जारी की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें - Mohan Bhagwat बोले : सनातन है सर्वत्र, हमेशा बना रहेगा

Tags

Next Story