यूपी में बैठे हैं कोख के 'कातिल', दो दलाल चढ़े पुलिस के हत्थे

यूपी में बैठे हैं कोख के कातिल, दो दलाल चढ़े पुलिस के हत्थे
X
  • गिरते हुए लिंगानुपात पर स्वास्थ्य विभाग की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई
  • टीम के बुलंदशहर पहुंचने से पहले ही फरार हो गया अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। जिले में लिंग विषमतानुपात की स्थिति गंभीर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गर्भ में शिशु लिंग जांच करने वाले कोख के कातिलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पीएनडीटी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यूपी के बुलंदशहर में लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र पर दस्तक दी, तो वह मौके से पोर्टेबल मशीन उठाकर भागने में कामयाब हो गया। बाद में पुलिस ने इस धंधे में शामिल दो दलालों को काबू कर लिया। उनके खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भालखी निवासी संदीप शर्मा और नवीन गर्भ में शिशु लिंग की जांच करने वाले लोगों के साथ मिले हुए हैं। वह मोटा पैसा लेकर उत्तर प्रदेश में भू्रण जांच का कार्य कराते हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने कन्या भू्रण हत्या को बढ़ावा देने वाले गिरोह का राजफाश करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मिशन शुरू किया। इसके तहत संदीप से संपर्क किया गया, जिसने 50 हजार रुपए में भू्रण में लिंग की जांच कराने की बात कही। टीम ने फोन-पे के जरिए उसके पास 30 हजार रुपए एडवांस भेज दिए। इसके बाद टीम ने एक गर्भवती महिला को डिकॉय पेशेंट बनाकर उसे जांच के लिए तैयार किया।

केएमपी के रास्ते ले गए बुलंदशहर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से डिकॉय पेशेंट का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए संदीप और नवीन से समय मांगा तो उसने 5 फरवरी का दिन फिक्स किया। इसके बाद केएमपी के रास्ते दोनों पेशेंट और उसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के सादी वर्दी में जवानों को लेकर बुलंदशहर ले गया। बताया गया है कि बुलंदशहर में पहले उन्हें सिकंदराबाद और बाद में बादशाहपुर गांव ले जाया गया। इसी बीच कुछ समय पहले ही केंद्र संचालक अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। संदीप और नवीन भी मौका पाकर टीम को चकमा देने में कामयाब हो गए।

धारूहेड़ा पुलिस ने काबू किए दलाल

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर से संदीप के फरार होने के बाद पुलिस उसे काबू करने के लिए अलर्ट हो गई। इसी बीच पुलिस को नवीन के भी उसके साथ मिले होने की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों धारूहेड़ा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मौके से फरार हुए अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Tags

Next Story