सात माह बाद सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी : जंगल से मिली थी लापता युवक की लाश, ऐसे काबू आया आरोपी

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
सात महीने पहले जंग माजरा के जंगल से मिले युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने गांव के एक युवक को काबू किया है। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने लापता युवक की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। किसी भारी चीज से उसके सिर पर आरोपी ने वार किया था। अब पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त करने के लिए आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की मानें तो शुरूआती जांच में ही आरोपी के जुर्म से जुड़े सबूत जुटाए लिए गए हैं।
मामला शहजादपुर थाना से जुड़ा है। 6 अक्तूबर 2021 को पुलिस को जंगू माजरा गांव के रहने वाले दर्शनलाल ने शिकायत देकर अपने बेटे गौरव के लापता होने की सूचना दी थी। उसने बताया था कि उसका 22 वर्षीय बेटा गौरव जेसीबी चलाने का काम करता है। मगर वह अब लापता है। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। कई जगह उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया है। तब पुलिस ने दर्शन लाल की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जंगल से मिली थी गौरव की लाश
जांच के दौरान ही पुलिस को जंगू माजरा के जंगल से एक युवक की लाश बरामद की थी। जांच के बाद परिजनों ने उसकी पहचान गौरव के तौर पर की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई कि गौरव के सिर पर चोट का गहरा जख्म है। संभवत उस जख्म की वजह से ही उसकी मौत हुई है। इसी आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी के केस में हत्या की धारा को जोड़ दिया।
जांच के दौरान ही पुलिस ने बीतेरोज गांव के साहिल को काबू किया। शुरूआती पूछताछ में ही साहिल ने गौरव की हत्या करने की बात कबूल ली। हत्या से जुड़े सबूत जुटाने के लिए अब पुजलि 5 दिन के रिमांड के जरिए उससे गहन पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि गौरव की हत्या के लिए उसने उसके सिर पर तेजधार हथियार से तीन वार किए थे। पुलिस पिछले काफी समय से इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी।
हत्या की वजह का नहीं हो पाया खुलासा
अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अभी आरोपी से गहन पूछताछ चल रही है। जांच के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ही उस हथियार को भी जब्त किया जाएगा जिससे गौरव की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कई पहलुओं पर गंभीरता से जांच चल रही है। जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच टीम पिछले काफी समय ये गौरव के साथियों से मामले में पूछताछ कर रही थी। आखिर पुलिस की जांच साहिल पर आकर अटक गई। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS