आठ माह बाद सुलझी लूट की गुत्थी : शराब ठेके का सेल्समैन ही निकला लूट का षडयंत्रकारी

आठ माह बाद सुलझी लूट की गुत्थी : शराब ठेके का सेल्समैन ही निकला लूट का षडयंत्रकारी
X
जींद सदर थाना पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित सेल्समैन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव कंडेला शराब ठेके से लगभग आठ माह पहले असलहा के बल पर एक लाख की नकदी व अन्य सामान की लूट सेल्समैन की मिलीभगत पर हुई थी। सदर थाना पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित सेल्समैन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर दस हजार रुपये बरामद किए है।

गांव लोहचब निवासी अरबिन ने गत सात दिसम्बर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव कंडेला स्थित शराब ठेके पर सेल्जमैन था। देर रात को बाइक पर सवार होकर तीन युवक शराब ठेके पर पहुंचे। दो युवक असलहा के साथ अंदर घुस आए। जबकि एक बाइक के साथ बाहर खडा रहा। लूटेरों ने अरबिन को असलहा के बल पर काबू कर लिया और गल्ले से एक लाख रुपये की नगदी निकाल ली। जाते समय आरोपित शराब ठेके में लगी डीवीआर को भी उखाडकर ले गए।

सदर थाना थाना पुलिस ने अरबिन की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच की लेकिन सुराग नहीं लगा। आखिरकार पुलिस ने सेल्जमैन अरबिन को हिरासत में ले पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि शराब ठेके की लूट की योजना उसने गांव लोहचब निवासी रिंकू तथा दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। उसने रिंकू व उसके साथियों को बताया था कि रात को शराब बिक्री की अच्छी राशि एकत्रित होती है।

योजना के मुताबिक रिंकू व उसके दो साथी शराब ठेके पर पहुंचे और अपने पास मौजूद असलहा से फायर किए। किसी को संदेह न हो जिसके चलते रिंकू व उसके साथी ने उसके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद आरोपित राशि लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरबिन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सदर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शराब ठेका सेल्समैन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। आरोपित सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story