यमुनानगर में तेज बारिश से नागल ड्रेन टूटी, फसलें जलमग्न, घरों में भी घुसा पानी

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जिले के प्रतापनगर ( खिजराबाद) के क्षेत्र में तेज बारिश होने से नागल ड्रेन टूटने से सेंकडो एकड़ में खड़ी फसल में पानी घुस गया। वही, ड्रेन के साथ लगते कई गांव में निचले इलाकों व सड़कों पर पानी भर गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रतापनगर क्षेत्र में अब तक 55 एमएम बारिश हो चुकी है। अभी रुक रुक कर बारिश जारी है।
जानकारी के मुताबिक प्रतापनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज बारिश शुरू हो गई और मंगलवार दोपहर तक जारी रही। जिससे क्षेत्र की नागल ड्रेन तेज बारिश होने से ओवरफ्लो होकर टूट गई। जिससे ड्रेन का पानी साथ लगते गांव प्रताप नगर, किशनपुर, अराइयांवाला, बहादरपुर, नागल समेत दर्जन भर गांव के सेंकड़ो एकड़ में खड़ी फसलों और निचले इलाकों में घुस गया। वहीं, क्षेत्र में निचले इलाकों में स्थित कई सड़को पर भी भर गया। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। खास बात यह रही कि गांव प्रताप नगर में तो दर्जन भर दुकानों में भी पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ।
मरम्मत नहीं करवाने से टूटी ड्रेन
क्षेत्र के प्रभावित किसान रघुवीर सिंह, पंकज, ब्रह्मजीत व राहुल आदि का कहना है कि समय रहते प्रशासन द्वारा ड्रेन की पहले से मरम्मत नहीं करवाई गई। जिस कारण बारिश के पानी से ओवरफ्लो होकर ड्रेन टूट गई। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार सुबह सात बजे तक ड्रेन में काफी कम पानी था । मगर जैसे जैसे दिन बढ़ता गया ड्रेन में भी जलस्तर बढ़ता रहा। प्रशासन यदि उसी समय कोई बन्दोबस्त कर लेता तो इलाके में इतना जलभराव ना होता।
पौंटा साहिब हाईवे भी हुआ प्रभावित
तेज बरसात के पानी से ओवरफ्लो होकर टूटी ड्रेन का पानी पौंटा साहिब हाईवे पर भी भर गया। जिस कारण हाइवे पर दोनों ओर जाम लग गया। कुछ वाहन चालको ने वाहनों को पानी के बीच से निकालना चाहा लेकिन उनको स्थानीय लोगों ने रोक दिया। उन्होंने बताया कि कई साल पहले सिंचाई विभाग द्वारा खिजरी के जंगल और क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी के लिए यह ड्रेन ने बनाई गई थी। मगर इसके बाद ड्रेन की मरम्मत नही करवाई गई। मंगलवार को क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई और यह ड्रेन ओवरफ्लो होने से गांव चांदपुर और नागल गांव के पास टूट गई। जिससे क्षेत्र में जलभराव हो गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ड्रेन की मरम्मत का कार्य शुरु करवा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS