निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को! चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी दिग्गज भी सक्रिय

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को! चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी दिग्गज भी सक्रिय
X
संभवतया जून माह में होने जा रहे इन चुनावों को लेकर जहां जहां नगर परिषद, पालिका में चुनाव होने हैं, सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा पहले से ही सिंबल पर यह चुनाव लड़ती रही है, वहीं कांग्रेस की भी यही तैयारी है। कुल मिलाकर सभी राजनीति पार्टियां अब रणनीति बनाकर जल्द से जल्द वार्डों में चेहरे घोषित करने के लिए होमवर्क करने में जुट गई हैं।

योगेंद्र शर्मा :चंडीगढ़

आखिरकार लंबे इंतजार बाद स्थानीय निकायों नगर परिषद, पालिकाओं को जनप्रतिनिधि मिलने वाले है। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा सोमवार को तारीखों के ऐलान की पूरी पूरी संभावना है। कुल मिलाकर हाईकोर्ट से निकायों के चुनाव कराने के लिए हरी झंडी मिलते ही सियासी दिग्गज भी सक्रिय हो गए हैं। निकाय चुनावों की तैयारी में फिलहाल सत्ताधारी दल भाजपा आगे है, क्योंकि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष इन चुनावों को लेकर कईं बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर चुके हैं। इस क्रम में गठबंधन में सहयोगी जजपा की भी बैठक हो चुकी है, अब कांग्रेस ने सत्ताधारी दल को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। कुल मिलाकर स्थानीय निकायों के चुनाव सिंबल पर होंगे इसीलिए भयंकर गर्मी में नेताओं को बड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।

इस क्रम में एक पत्र अर्बन लोकल बाडी विभाग के प्रमुख सचिव आफिस की ओर से एक पत्र भेजकर राज्य चुनाव आयुक्त को साफ कर दिया गया है कि एक नगर निगम फरीदाबाद, 18 नगर परिषदों और 31 नगर पालिकाओं में चुनाव लंबित हैं, उनमें चुनाव कराने को लेकर विभाग को किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं हैं। कुल मिलाकर सरकार और विभाग की ओर से हरिझंडी मिल जाने के बाद भी चुनाव आयुक्त को विभिन्न जिलों में तैयारी, वार्डबंदी व वोटर सूचियों सहित तमाम पहलुओं की पड़ताल करनी होगी, जिसके बाद ही वहां चुनाव कराने पर सहमति होगी।

फीडबैक ले रहे नेता

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश स्तर पर निकाय चुनावों को लेकर रणनीति बना चुके हैं। इस क्रम में प्रदेश स्तरीय बैठकों के साथ-साथ में जिलों में अपने प्रवास कार्यक्रमों के दौरान पार्टी संगठन पदाधिकारियों से पूरी फीडबैक लेकर तैयारी की समीक्षा भी कर चुके हैं। बूथ स्तर पर और पन्ना प्रमुखों से इसको लेकर तैयारी रखने, एक एक वोट की कीमत को समझने का मंत्र दे चुके हैं। भाजपा के गठबंधन के साथी जननायक जनता पार्टी भी बीती 26 अप्रैल को नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में अहम बैठक ले चुके हैं। चंडीगढ़ में हुई बैठक को लेकर खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत भी साफ कर चुके हैं कि भाजपा के साथ में मिल बैठकर समन्वय के साथ काम करेंगे।

चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मी 

सूबे में भरी गर्मी में होने वाले इन चुनावों की घोषणा भले ही चुनाव आयुक्त सोमवार को करने जा रहे हैं। संभवतया जून माह में होने जा रहे इन चुनावों को लेकर जहां जहां नगर परिषद, पालिका में चुनाव होने हैं, सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा पहले से ही सिंबल पर यह चुनाव लड़ती रही है, वहीं कांग्रेस की भी यही तैयारी है। कुल मिलाकर सभी राजनीति पार्टियां अब रणनीति बनाकर जल्द से जल्द वार्डों में चेहरे घोषित करने के लिए होमवर्क करने में जुट गई हैं। काफी लंबे समय के बाद में निकायों को जनप्रतिनिधि नसीब होने जा रहे हैं , क्योंकि कोविड संक्रमण की दो लहरें झेल चुके जिन लोगों प्रदेश की नगर पालिकाओं, परिषदों में खाली हुए जनप्रतिनिधियों के पदों को भरने का इंतजार चल रहा है। एक नगर निगम फरीदाबाद सहित 50 शहर कस्बों में चुनाव होने जा रहे हैं। एक निगम, 18 नगर परिषदों और 31 नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं। अब देखना यह है कि चुनाव आयुक्तइनमें से कितनी पर मुहर लगाते हैं। वैसे, चुनाव आयुक्त कार्यालय सूत्रों की माने, तो 47 में वोटर लिस्ट और बाकी औपचारिकताएं पूरी हैं। कुछ स्थानों पर दिक्कतें हैं, जहां पर तैयारी पूर्ण नहीं है, उन स्थानों पर चुनाव के बाद भी चुनाव कराए जाने के संकेत चुनाव आयुक्त ने दिए हैं।

Tags

Next Story