सीएम आवास पर नायब सैनी का स्वागत : कबीर कुटीर पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात

सीएम आवास पर नायब सैनी का स्वागत :  कबीर कुटीर पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात
X
  • सीएम बोले, राज्य सरकार वंचितों, गरीबों व जरूरतमंदों को पारदर्शी व त्वरित तरीके से दे रही सरकारी योजनाओं का लाभ
  • जन संवाद कार्यक्रम के तहत सभी 6000 गांवों को कवर करने का लक्ष्य

Haryana : लोकसभा सांसद एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी शनिवार को सीएम आवास कबीर कुटीर पहुंचे और सीएम मनोहर लाल ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम से आशीर्वाद लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की। इस दौरान विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हुए और संगठन को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य में कल्याणकारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में वंचितों, गरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी व त्वरित तरीके से दे रही है। सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि जिसका हक है, उसे उसका हक अवश्य मिलेगा। अब किसी का हक कोई छीन नहीं सकता है। राज्य सरकार सबके लिए हितकारी हो, ऐसी नीतियां बनाकर जमीनीस्तर तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिससे आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है। उन्हाेंने कहा कि सरकार अंत्योदय दर्शन के अनुरूप प्रदेश के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में 2 नवंबर को करनाल में अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुष्मान भारत योजना, पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाएं के लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत सभी 6000 गांवों को कवर करने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। उनके जन संवाद कार्यक्रम के अलावा, सांसद एवं विधायकों द्वारा भी जन संवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सभी 6000 गांवों में जन संवाद कार्यक्रम करने का लक्ष्य है। अभी तक लगभग 1000 गांवों में ये कार्यक्रम हो चुके हैं। शेष 5000 गांवों में आगामी महीनों में ये कार्यक्रम किए जाएंगे, ताकि लोगों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी को उनके नव दायित्व के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें - Environment Protection : 38 साल अपराधों पर लगाया अंकुश, अब पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में जुटा रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रंगलाल

Tags

Next Story