उचाना के नायब तहसीलदार सस्पेंड, इस फर्जीवाड़े में गिरी गाज

उचाना के नायब तहसीलदार सस्पेंड, इस फर्जीवाड़े में गिरी गाज
X
निलंबन के दौरान नायब तहसीलदार जिला मुख्यालय पर रहेंगे और बिना डीसी की अनुमति के अपने मुख्यालय नहीं छोड़ेेंगे। साथ ही जींद के उपायुक्त को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि धारा सात के तहत चार्जशीट का मसौदा तैयार कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए

हरिभूमि न्यूज. जींद

वित्त आयुक्त राजस्व हरियाणा ने उचाना के नायब तहसीलदार ( Naib Tehisldar ) को रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित ( Suspend ) कर दिया गया है। निलंबन के दौरान नायब तहसीलदार जिला मुख्यालय पर रहेंगे और बिना डीसी की अनुमति के अपने मुख्यालय नहीं छोडेंगे। साथ ही उपायुक्त को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि धारा सात के तहत चार्जशीट का मसौदा तैयार कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए। वित्त आयुक्त राजस्व हरियाणा द्वारा जारी 30 जुलाई को पत्र क्रमांक 28/39-ई 4/2021/5532 के तहत उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबित नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र 25 मार्च 2021 को नरवाना से प्रमोट होकर उचाना में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे।

नायब तहसीलदार जगदीश के कार्यकाल के दौरान हुई रजिस्ट्रियां संदेह के दायरे में आ गई थी। जिसकी जांच एसडीएम उचाना द्वारा की गई थी तो 140 रजिस्ट्रियों में गड़बड़ पाई गई। एसडीएम उचाना ने जांच रिपोर्ट को चंडीगढ मुख्यालय भेज दिया। राजस्व विभाग ने भी मामले की जांच की तो एसडीएम उचाना द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट सही पाई गई। जिसके आधार पर वित्त आयुक्त राजस्व हरियाणा ने उचाना के नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीसी डा. आदित्य दहिया ने बताया कि नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र के कार्यकाल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच हुई थी। रजिस्ट्रियों में गड़बड़ पाए जाने पर वित्त आयुक्त राजस्व ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेशों की प्रति उन्हें मिली है।

Tags

Next Story