नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भारी मात्रा में बरामद की नशीली दवाइयां, दिल्ली से लेकर आया था युवक

नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भारी मात्रा में बरामद की नशीली दवाइयां, दिल्ली से लेकर आया था युवक
X
आरोपित के कब्जे से ट्रामाजोड के 1440 कैप्सूल, 360 एल्परोजोल की गोलियां, 22 सीसी नशीली दवाइयां, 25 एमपीटी किट, 500 अन्य नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

जींद। नारकोटिक्स ब्यूरो हिसार की टीम ने एक युवक को भारी मात्रा में नशीली गोलियों व इंजेक्शन के साथ देर रात काबू किया है। युवक को पुलिस ने रेलवे रोड स्थित विजय-श्याम मंदिर के पास से काबू किया है। युवक के कब्जे से एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने उसके मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरवार को युवक को अदालत में पेश किया जाएगा।

हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो हिसार के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक युवक दिल्ली से नशीली गोलियां लाकर जींद में सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की। लोको कॉलोनी निवासी युवक विकास रात को दिल्ली से ट्रेन में नशीली गोलियां लेकर आया था। संदेह के आधार पर उसे रेलवे रोड स्थित मंदिर के पास रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से ट्रामाजोड के 1440 कैप्सूल, 360 एल्परोजोल की गोलियां, 22 सीसी नशीली दवाइयां, 25 एमपीटी किट, 500 अन्य नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने युवक के पास से एक बाइक भी बरामद की। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने युवक के खिलाफ शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

संजय कुमार ने बताया कि युवक को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक यह नशीली दवाइयां जींद में सप्लाई करता था और वह यह कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहा था।

Tags

Next Story