Narnaul : पुलिस व अन्य विभागों में नौकरी लगाने की एवज में 19 युवाओं से ठगे 1.27 करोड़

- कनीना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल सहित तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
- धोखाधड़ी करने वाला बड़ा गिरोह होने की संभावना
Narnaul : दिल्ली पुलिस व अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर एक गिरोह ने एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 700 रुपये हड़प लिए। मामले में सदर थाना पुलिस ने खैराना निवासी श्योकरण की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान, रामकिशन वासी बाबड़ा बकीपुर तहसील फरुखनगर गुरुग्राम (Gurugram) के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूरे प्रकरण में बड़े गिरोह के पर्दाफाश होने की संभावना बनी हुई है।
श्योकरण ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र रणधीर खेती-बाड़ी का कार्य करता है तथा छोटा सुधीर आर्मी में वेस्ट बंगाल में कार्यरत है। बावड़ा बाकीपुर फरुखनगर वासी रामकिशन ने सात वर्ष पूर्व उसके पड़ोस में खेती योग्य जमीन खरीदी थी। जिसे जोतने का कार्य श्योकरण कर रहा था। अक्टूबर 2022 में रामकिशन ने उसके पौते अमित को दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल लगवाने की एवज में 18 लाख रुपये की मांग की। जिनमें 9 लाख रुपये पहले तथा 9 लाख रुपये भर्ती होने के बाद देने की बात तय हुई। आधी रकम देने के बाद 15 अक्टूबर 2022 को अमित को मंदसौर मध्य प्रदेश स्थित होटल हर्बल पैलेस में बुलाया। जहां पर अपने आपको एएसआई बताकर अनिल सिंह चौहान ने आंसर-की व अन्य कागजात दिए।
इसके बाद 17 अक्टूबर को कोटा राजस्थान में परीक्षा आयोजित करवाई गई। 19 अक्टूबर को अनिल सिंह चौहान उनके घर खैराना आया। इस दौरान उनका पुत्र सुधीर भी आर्मी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। अनिल सिंह चौहान ने उनके सामने विभिन्न विभागों के बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने का दावा किया और बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा भी दिया। जिसके बाद उसने मिलने वाले व रिश्तेदारों के 19 बेरोजगार युवकों को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 700 रुपये ऐंठ लिए गए।
इन बेरोजगार युवकों को बनाया ठगी का शिकार
बेरोजगार पीड़ित युवकों में शुभम वासी सिरसी जयपुर को दिल्ली पुलिस में लगवाने, विकास वासी मूसेपुर रेवाड़ी को दिल्ली पुलिस, सचिन निवासी बीरणवास बहरोड़ राजस्थान को दिल्ली पुलिस, विकास वासी चंदपुरा अटेली को दिल्ली पुलिस, सचिन निवासी आजमनगर सिहार नारनौल को दिल्ली पुलिस, जितेंद्र निवासी बेवल तहसील कनीना को एलडीसी क्लर्क, सुमित व अमित निवासी बदोपुर नांगल चौधरी को एलडीसी क्लर्क, सचिन वासी राजपुरा अटेली को एलडीसी क्लर्क, सुमित, प्रवीण व भूपेंद्र वासी खैराणा अटेली को डीआरडीओ में नौकरी लगवाने, पुष्पेंद्र वासी हुडि़या कलां व रवि वासी बड़सी हांसी को डीआरडीओ, सचिन वासी पाथड़ोली राजस्थान को डीआरडीओ, हेमंत वासी बालाअहीर हांसाका को डीआरडीओ, अभिषेक को सीएचएसएल सेल, अक्षय आजमनगर सिहार को सीजीएल इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों व फर्मों के पास रकम जमा करवाई। पीडि़त ने बताया कि अनिल सिंह चौहान निवासी आसलवास तहसील सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान, इनकी पत्नी आनंद कंवर, सोनू मेघवाल के खिलाफ पहले भी बुहाना थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इधर, श्योकरण की शिकायत पर कनीना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पुलिस सही दिशा में कार्रवाई करती है तो बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि धोखाधड़ी कर बड़ी रकम ऐंठने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Kaithal : हत्या के दोषी को 10 साल कैद, 10 हजार लगाया जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS