Narnaul : जामा मस्जिद में 2 संदिग्धों ने घुसने का किया प्रयास, शोर मचाने पर हुए फरार

Narnaul : जामा मस्जिद में 2 संदिग्धों ने घुसने का किया प्रयास, शोर मचाने पर हुए फरार
X
शिवाजी नगर में स्थित जामा मस्जिद में गलत नीयत से दो संदिग्ध युवकों ने घुसने का प्रयास किया। युवकों पर शक हुआ तो वहां शोर मच गया, जिसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मस्जिद में तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन युवक उनके हाथ नहीं आए।

Narnaul : शहर में शनि मंदिर के पास मोहल्ला शिवाजी नगर में स्थित जामा मस्जिद में गलत नीयत से दो संदिग्ध युवकों ने घुसने का प्रयास किया। युवकों पर शक हुआ तो वहां शोर मच गया, जिसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मस्जिद में तैनात पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची, लेकिन युवक उनके हाथ नहीं आए। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

नूंह में हिंसा के बाद जामा मस्जिद में मंगलवार सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। बुधवार भी पूरे दिन यहां पुलिस टीम तैनात रही। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय जामा मस्जिद की दीवार फांदने की दो युवकों ने कोशिश की। आस-पड़ोस के लोगों ने देखा कि एक युवक दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जबकि दूसरा नीचे नजदीक खड़ा था। शोर मचाने पर दोनों संदिग्ध युवक वहां से फरार हो गए। शोर सुन मस्जिद के अंदर गेट पर बैठे पुलिस कर्मी भी दौड़े, तब तक वह उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - Rewari : बावल में दुकानों में तोड़फोड़ से गुस्साएं ग्रामीण, पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम



Tags

Next Story