नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसेक अधिक पानी, अतिरिक्त पंप लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने दी मंज़ूरी

हरिभूमि न्यूज नारनौल: अटेली और नांगल चौधरी हल्कों में रिचार्जिंग के लिए वर्षा ऋतु में अधिकतम पाने लाने के लक्ष्य को साधने के लिए नारनौल ब्रांच नहर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु में यमुना में पर्याप्त पानी होते हुए भी नारनौल ब्रांच से पानी की मात्रा 350 क्यूसेक तक पहुँच पाती है जिसमें से नारनौल, अटेली और नांगल चौधरी तीनों हलकों की नहरों में पानी छोड़ा जाता है। इस क्षमता को बढ़ाने के लिए पिछले साल से प्रयास चल रहे हैं।
इसके प्रथम चरण में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से नहर को चौड़ा एवं पक्का करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही इस नहर में पाथेडा से लेकर नारनौल तक नहर के प्रत्येक पंप हाउस में 200 क्यूसेक अतिरिक्त पानी उठाने के लिए अतिरिक्त पंप लगाए जाने हैं। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री की अनुमति से 50 करोड़ रुपये की राशि का अनुमोदन किया है। इस नहर पर यह लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से सभी कार्य संपूर्ण होने के उपरांत वर्षा ऋतु में इस क्षेत्र में 200 क्यूसेक पानी अधिक प्राप्त होने लगेगा।
इससे क्षेत्र के सूखे इलाकों में पानी पहुँचाकर भूमिगत जल में सुधार किया जाएगा। उक्त अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल करने के लिए अटल भूजल योजना के अंतर्गत कई छोटी योजनाएं मंजूर हो चुकी है जिनसे कृष्णावती नदी में अतिरिक्त लाइनें डालने के अतिरिक्त कई गांवों के जोहड़ों एवं तालाबों को जोड़ने की योजना है। नहर की टेल पर बनने वाले बड़े पक्के जल भंडार भी इस अतिरिक्त पानी से भरे जाएंगे। डॉक्टर यादव ने बताया कि जिस गति से मुख्यमंत्री जी अपने विभाग के माध्यम से इस जिले की नहरी पानी की व्यवस्था को सुधार रहे हैं वह इस ज़िले के लिए एक वरदान बनने जा रहा है। भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार इस क्षेत्र के पानी की व्यवस्था को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास हुए हैं जिसके परिणाम धीरे धीरे सामने आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS