Narnaul : भर्ती करवाने के नाम पर 3 युवकों से 24 लाख की ठगी

- फिजिकल एकेडमी संचालक पर पुलिस ने किया केस दर्ज
- पुलिस मामले में एकेडमी संचालक को जल्द करेगी गिरफ्तार
Narnaul : खरकड़ा बास गांव में संचालित फिजिकल एकेडमी संचालक की ओर से तीन बच्चों को नौकरी लगवाने के नाम पर 24 लाख रुपए हड़प लिए। इस बारे में अतरसिंह वासी खैरोली ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एकेडमी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अतरसिंह वासी खैरोली ने बताया कि उसने अपने पुत्र रमेश को 2019 में फिजिकल एकेडमी में ट्रेनिंग लेने वास्ते दाखिल कराया था। रमेश अपनी बुआ के पास खरखड़ा बास में ही रहता था। एकेडमी में अनेक बच्चे प्रैक्टिस करते थे, जिनमें उनका भांजा रणवीर तथा अन्य युवक विक्रम भी शामिल था। एकेडमी संचालक दो व्यक्ति उनके बहनोई रामौतार के पास गए और झांसे में लेकर कहा कि अक्टूबर 2019 में हिमाचल में टीए की भर्ती है। हम आपके बच्चों को नौकरी लगवा देंगे। जिसकी एवज में आठ लाख रुपए प्रति युवक देने होंगे। उपरोक्त तीनों बच्चों के अभिभावकों से 24 लाख रुपए तथा दस्तावेज लेने के बाद जल्द ही उन्हें कॉल लेटर मिलने का आश्वासन दिया। उसके बाद वे कई बार एकेडमी संचालक से मिले और कॉल लेटर नहीं मिलने की सूचना दी।
आरोपित उन्हें टरकाते हुए बच्चों को भर्ती करवाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन लाखों रुपए देने के बावजूद भी कॉल लेटर नहीं आए। धीरे-धीरे कई माह गुजर गए। उसके बाद कोविड-19 का प्रकोप होने से लॉकडाउन का बहाना बनाकर दो-तीन वर्ष गुजार दिए। जनवरी 2023 में उन्होंने एकेडमी संचालकों से मिल कर पैसे वापस लेने की गुहार लगाई। गांव में पंचायत का आयोजन कर पैसे वापस करने की मांग की तो उन्होंने तीनों युवकों के परिजनों को कुल 20 लाख रुपए के चेक थमा दिए और शेष राशि नकद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेक अपने खाते में लगाए तो पर्याप्त फंड नहीं होने से वे डिशऑनर हो गए। पुलिस ने एकेडमी संचालक निहालसिंह व नरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Sirsa : राजस्थान जाने वाली नोहर फीडर नहर टूटी, 200 एकड़ फसल जलमग्न
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS