Narnaul : भोजावास में व्यक्ति से मांगी 8 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की मिली धमकी

Narnaul : भोजावास में व्यक्ति से मांगी 8 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की मिली धमकी
X

Narnaul : कनीना-अटेली मार्ग पर स्थित गांव भोजावास में एक व्यक्ति से 8-10 युवकों ने 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यह राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। युवकों ने उसे व उसके परिजनों को जान माल की हानि पहुंचाने की बात कही। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत कनीना पुलिस थाने में दी | पुलिस (Police) केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़ित सनोज कुमार ने बताया कि वह दोपहर तीन बजे जनरल स्टोर के पास अपने संस्थान में बैठा हुआ था। इस दौरान वहां पर 8-10 युवक आए और क्रांति नामक व्यक्ति के हवाले से पैसे की मांग की | एक युवक अपने आप को चरखी दादरी का बता रहा था | इन युवकों ने कहा कि 8 लाख नहीं दिए तो अनहोनी वारदात करना हमारे बाएं हाथ का खेल है। युवकों द्वारा दी गई धमकी के बाद उसे व परिवार को जान माल का खतरा है। पुलिस ने अपराधी युवकों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Haryana : 70 किलोमीटर की रफ्तार से आए तूफान ने उड़ाई प्रदेशवासियाें की नींद

Tags

Next Story