काेविड जेल से भागे पांच बंदी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन सीआईए नारनौल व दो रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किए

काेविड जेल से भागे पांच बंदी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन सीआईए नारनौल व दो रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किए
X
पकड़े गए पांचों बंदी कुख्यात बदमाश है। इनमें चार मर्डर के आरोपित है। पुलिस टीमें फरार चल रहे अन्य कैदियों की तलाश में जुटी हैं। वहीं इस मामले में जेल के दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जिनकी जांच जेल प्रशासन की तरफ से की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. : रेवाड़ी- नारनौल

रेवाड़ी के फिदेड़ी स्थित कोविड स्पेशल जेल ब्रेक कांड में शामिल पांच बंदियों को नारनौल सीआईए व रेवाड़ी पुलिस ने मिलकर काबू कर लिया है। पकड़े गए पांचों बंदी कुख्यात बदमाश है। इनमें चार मर्डर के आरोपित है। पुलिस टीमें फरार चल रहे अन्य बंदियों की तलाश में जुटी हैं। वहीं इस मामले में जेल के दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जिनकी जांच जेल प्रशासन की तरफ से की जा रही है। हालांकि अभी किसी भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा फरार चल रहे 8 अन्य कैदियों की तलाश में पुलिस टीमों की छापेमारी जारी हैं।

नारनौल सीआईए की टीम ने भागे हुए दो बंदियों को मंगलवार सुबह नारनौल क्षेत्र से व एक बंदी को दोपहर बाद हाजीपुर गांव के खेतों से पकड़ा है। पकड़े गए बंदियों की पहचान आशीष वासी काठुवास राजस्थान, अभिषेक वासी मोहल्ला फ्रांसखाना नारनौल व राजेश उर्फ कालिया वासी नांगल काठा के रूप में हुई है।

दरअसल, प्रदेश की जेलों में लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार ने रेवाड़ी के फिदेड़ी में निर्माणधीन जेल को कोविड स्पेशल जेल के रूप में तब्दील किया था। इस जेल में पिछले 10 दिनों में प्रदेशभर के 450 कोरोना पॉजिटिव कैदी शिफ्ट किए जा चुके थे। 8 मई की दरमियानी रात जेल के एक बैरक से 13 बंदी बैरक की ग्रिल काटकर चादर की रस्सी बनाकर फरार हो गए थे। फरार होने वाले सभी बंदियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज है। उसके बाद से ही रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि नारनौल की पुलिस भी फरार कैदियों की तलाश में जुटी थी, क्योंकि ये सभी रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिले में नामजद थे। मंगलवार को नारनौल सीआईए ने नारनौल के मोहल्ला फ्रांसखाना निवासी लूट व डकैती के आरोपित अभिषेक, मर्डर के आरोपित राजस्थान के गांव काठूवास निवासी आशीष व मर्डर के ही आरोपित महेन्द्रगढ़ जिले के गांव नांगलकाठा निवासी राजेश उर्फ कालिया को काबू कर लिया। इसके अलावा रेवाड़ी के बावल थाना पुलिस ने मर्डर के आरोपित इलाहाबाद के शंकरगढ़ निवासी अजीत उर्फ नेताजी व मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मर्डर के आरोपित जयपुर के दादीका फाटक निवासी नवीन शर्मा उर्फ गोलू को काबू कर लिया है। पांचों आरोपितों को रेवाड़ी लाया गया हैं। वहीं फरार चल रहे अन्य 8 कैदियों की भी तलाश की जा रही है।

बता दें कि पांच दिन पहले नारनौल की नसीबपुर जेल में 150 से ज्यादा बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद उन्हें रेवाड़ी की कोविड स्पेशल जेल में शिफ्ट कर दिया था 8 मई की देर रात जेल की एक बैरक में बंद 13 कैदी राजेश उर्फ कालिया, नवीन शर्मा उर्फ गोलू, काला उर्फ धर्मपाल, रिंकू उर्फ कालिया, औम प्रकाश उर्फ टोनी, शक्ति, आशीष, जितेन्द्र उर्फ सोनू, अभिषेक, बलवान, अनुज, अजीत, दीपक जेल की बैरक से ग्रिल काटकर फरार हो गए थे। उसके बाद से ही पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने पांच कैदियों को काबू कर लिया है

बावल व मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक-एक आरोपित व नारनौल सीआईए ने तीन आरोपितों को काबू किया है। इसके अलावा फरार चल रहे अन्य आठ आरोपितों की तलाश जारी है। -अभिषेक जोरवाल, एसपी।

Tags

Next Story