Narnaul : नहर टूटने से शोभापुर के किसानों की फसल हुई जलमग्न

Narnaul : गांव शोहपुर दोयम तन शोभापुर में नहर टूट जाने से किसानों की नई बिजाई की गई बाजरे एवं ग्वार की फसलें खेतों में लबालब पानी भर जाने से चौपट हो गई। वहीं कपास की फसल बहाव के साथ बह गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। नहर टूटने की घटना नहर पर बने पुलिया की सफाई नहीं होने के कारण पानी ओवरफ्लो होने से हुई। इसके लिए किसान (Farmer) अधिकारियों को पहले से ही आगाह भी करते आ रहे थे, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। नहर टूटने पर किसान जब डीसी के पास शिकायत देने पहुंचे तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने नौकरी जाने की दुहाई कर किसानों को नहर ठीक करने के लिए मनाया।
पंचायत समिति सदस्य एवं शोभापुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष राजसिंह यादव ने बताया कि उनके खेतों से नहर गुजरती है। उस नहर के पुलिया में लगे पाइपों में मिट्टी भरी हुई थी। इस नहर को हाल ही में ईंटों की जगह सीमेंट-कंकरीट से आरसी की बनाई गई है। तब कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और पुलिया के पाइपों में मिट्टी भरी हुई छोड़ दी। जब नहर आई तो मिट्टी के कारण पानी को निकलने के लिए पाइपों में पर्याप्त जगह नहीं मिली। जब नहर में पानी चलता रहा तो वह पुलिया के पास भर गया और वहां ओवरफ्लो हो गया। धीरे-धीरे करके पानी नहर के ऊपर से बहने लगा और मिट्टी कटाव होने लगा। धीरे-धीरे करके न केवल मिट्टी बह गई, बल्कि नहर की हाल ही में बनाई गई कंकरीट-सीमेंट वाली जगह से भी नहर क्षतिग्रस्त हो गई तथा तेजी से पानी निकलने लगा।
पीछे से नहर की बड़ी मोटरें चल रही थी और भारी मात्रा में पानी निकालकर खेतों में पानी भरा गया। इससे आसपास के चार-पांच एकड़ फसल में पानी भर गया। किसानों ने बताया कि उन्होंने खेतों में बाजरा एवं ग्वार की बिजाई की थी, लेकिन उस पर पानी फिर गया तथा रपट बनने से वह अब उगेंगे नहीं। इसी प्रकार कपास की खेती को भी पानी के बहाव के साथ बह जाने से भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लापरवाही के लिए नहर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि प्रात:काल जब वह इसकी शिकायत लेकर डीसी के पास जा रहे थे, तब वहां नहर विभाग के अधिकारी पहुंच गए तथा आपसी भाईचारे एवं कर्मचारियों की नौकरी जाने की दुहाई देने लग गए। बाद में टूटी नहर की बुलडोजर की मदद से मरम्मत की गई।
यह भी पढ़ें - Narnaul : पुलिस व अन्य विभागों में नौकरी लगाने की एवज में 19 युवाओं से ठगे 1.27 करोड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS