Narnaul : 3 दिन से लापता व्यक्ति का गांव में ही मिला शव, परिजनों ने हत्या का जताया शक

Narnaul : 3 दिन से लापता व्यक्ति का गांव में ही मिला शव, परिजनों ने हत्या का जताया शक
X
शहरी क्षेत्र के गांव मांदी में तीन दिन पहले एक व्यक्ति रात को घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा। बुधवार को युवक का शव प्लाट के पीछे खेत में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Narnaul : शहरी क्षेत्र के गांव मांदी में तीन दिन पहले एक व्यक्ति रात को घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने दो दिन तलाश की। हार मानकर मंगलवार को पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर ली। अब तीसरे दिन बुधवार शाम को उसी लापता व्यक्ति का शव गांव में ही एक प्लाट की चारदीवारी के पीछे खेत में मिला है। गांव की महिला ने जब शव को देखा तो ग्रामीणों को सूचित किया। मौके पर सदर थाना के एसएचओ रविंद्र कुमार टीम को लेकर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शाम होने की वजह से मृतक के शव का पोस्टमार्टम वीरवार को होगा। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

गांव मांदी वासी बड़े भाई सत्यवीर ने सदर पुलिस थाना में 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में बताया था कि हम दो भाई है। छोटा भाई समुन्द्र सिंह है। दोनों शादीशुदा है। दोनों भाई एक जगह रहते है। 36 वर्षीय छोटा भाई 17 दिसंबर की रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद शौच करने घर से बाहर निकला था, जो वापिस नहीं लौटा। अब तक हम अपने तौर पर तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तब इस शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पहले गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दी है। इस शिकायत पर सदर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें -Kaithal : राजा सिंह हत्याकांड के 2 आरोपियों को उम्रकैद, 40 हजार लगाया जुर्माना


Tags

Next Story