Narnaul : कल से रेगुलर चलेगी दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन, स्टेशन पर होगा 2 मिनट का ठहराव

Narnaul : कल से रेगुलर चलेगी दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन, स्टेशन पर होगा 2 मिनट का ठहराव
X
  • क्षेत्र वासियों को जैसलमेर के लिए पहली बार मिली ट्रेन
  • रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन होगा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

Narnaul : क्षेत्र वासियों के लिए वीरवार का दिन खुशखबरी लेकर आया, क्योंकि जिले के लोगों को दिल्ली के लिए प्रतिदिन चलने वाली एक ट्रेन मिल गई। साथ ही पहली बार जैसलमेर के लिए भी सीधी ट्रेन मिली है। यह ट्रेन जैसलमेर से दिल्ली तक प्रतिदिन चलेगी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं यह ट्रेन छह अक्टूबर से रेगुलर हो जाएगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर से दिल्ली के मध्य नई रेल सेवा रूणिचा एक्सप्रेस को जैसलमेर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार वीरवार को गाड़ी संख्या 04088 जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से 11:10 बजे रवाना होकर देर रात्रि 02:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन छह अक्टूबर से नियमित रूप से चलने लगेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस छह अक्टूबर से प्रतिदिन दिल्ली से 08:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह चार बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14088 जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा प्रतिदिन एक्सप्रेस सात अक्टूबर से जैसलमेर से प्रतिदिन 19:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे के अनुसार जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस टे्रन का ठहराव दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग, जोधपुर, मारवाड़ लोहावट, फलौदी, रामदेवरा व आशापुरा गोमट स्टेशनों पर होगा। इस बारे में रेलवे स्टेशन मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन जैसलमेर से चलकर दिल्ली की ओर नारनौल रेलवे स्टेशन सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी व 7:27 बजे यह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार यह दिल्ली से चलकर जैसलमेर की ओर जाते समय नारनौल स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी व 11:32 बजे जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएगी।

जैसलमेर के लिए मिली पहली ट्रेन

क्षेत्र वासियों के लिए जैसलमेर के लिए पहली बार कोई सीधी ट्रेन मिली है। बता दें कि राजस्थान का जैसलमेर पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। क्षेत्र से हर साल काफी लोग जैसलमेर भ्रमण पर जाते हैं। अब यहां पर जाने वाले लोगों के लिए सीधे ट्रेन मिलने से काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें - Kaithal : बाढ़ में खराब हुई घर की दीवारें, अब छत भी हुई धराशाई

Tags

Next Story