Narnaul : उप नागरिक अस्पताल कनीना में होंगे डिजिटल एक्सप्रेस

- 8 लाख की लागत से मशीन हुई स्थापित, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
- महेंद्रगढ़ से आए रेडियोलॉजी अधिकारी ने अपनी देखरेख में कार्य करवाया संपन्न
Narnaul : उप नागरिक अस्पताल में क्षेत्र के लोगों की बार-बार मांग को देखते हुए डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए डाॅ. जितेंद्र मोरवाल व सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ के रेडियोलोजी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इप्सिलोन कंपनी की 300 एमए हाई फ्रिकवेंसी की डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है।
रेडियोलोजी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि नई डिजिटल मशीन से सभी प्रकार के एक्स-रे किए जा सकते हैं। यह मशीन पूरी तरह डिजिटल व कंप्यूटराइज है। मशीन के साथ सीआर सिस्टम का होना जरूरी है, वह सिस्टम अभी तक आना बाकी है। जिसके कारण एक्स-रे डिटेल रिपोर्ट अब भी संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सीआर सिस्टम मशीन के साथ लगने के बाद ही डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट दी जा सकेगी, तब तक मैनुअल रूप से काम किया जा सकेगा। मशीन को स्थापित करके कार्य करना आरंभ कर दिया गया है, लेकिन कंप्लीट काम तभी होगा, जब सीआर सिस्टम लगेगा। जिसके लिए उच्च अधिकारियों को डिमांड भेजी जाएगी। सीआर सिस्टम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, यह लगने के बाद ही डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट दी जा सकेगी।
इसके अलावा यहां पर रेडियोलॉजी अधिकारी का पद रिक्त है। लोगों ने मांग की कि मशीन के साथ अब यहां पर रेडियोलॉजी अधिकारी के पद को भी भरा जाए। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस बारे में डाॅ. जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि रेडियोलॉजी अधिकारी के रिक्त पदों को भरने व मशीन के लिए सीआर सिस्टम की डिमांड के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त कार्यों को शीघ्र रूप से करवाए जाने की मांग की जाएगी। मशीन के स्थापित होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आधुनिक सुविधा का लाभ होगा और उनको इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा अप नागरिक अस्पताल कनीना में मोर्चरी रूम भी तैयार किया जा रहा है। इसके बाद यहां पर पोस्टमार्टम सुविधा भी उपलब्ध होगी। बता दें कि अब तक पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ जाना पड़ता है। इस बारे में अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर विशेष ध्यान दे रही है। जल्द ही उप नागरिक अस्पताल कनीना में अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें - Jind : छापेमारी करने पहुंची सीएम फ्लाइंग को बदबू ने किया बेहाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS