Narnaul: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, चोरी का वीडियो भी किया डिलीट

Narnaul: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, चोरी का वीडियो भी किया डिलीट
X
हरियाणा के नारनौल जिले से बिजली चोरी करने की घटना सामने आई है। बिजली चेकिंग करने वाली टीम जब मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने टीम के साथ मारपीट की।

हरिभूमि न्यूज नारनौल। नांगल चौधरी क्षेत्र में बिजली चोरी चेकिंग पर गई बिजली निगम की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नांगल पीपा कच्चे रास्ते पर कुएं पर बिजली चोरी पकड़ी तो उसकी टीम ने वीडियो बना ली। आरोप है कि इस दौरान वहां तीन नामजद व अन्य महिलाएं आई और टीम पर हमला बोल दिया। मोबाइल छीना गया और उसमें से बिजली चोरी की बनाई गई वीडियो को भी डिलीट कर दिया।

इस घटनाक्रम के बाद मामला नांगल चौधरी पुलिस थाना में पहुंचा है। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद व अन्य महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149,186,353,427 के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

बिजली निगम नांगल चौधरी के एसडीओ हितेश कुमार ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। इस शिकायत में बताया है कि चीफ इंजीनियर दिल्ली जोन के ऑफिस आर्डर के अनुसार एक टीम जेई कंवल सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी की चेकिंग कर रही थी। टीम चेकिंग करते समय दोपहर सिरोही बहाली टोल प्लाजा से नांगल पीपा कच्चे रास्ते पर कुएं पर बने गणेशी लाल वासी सिरोही बहाली पहुंची। वहां मीटर की चेकिंग करने के दौरान बिजली चोरी होती मिली। उसी समय वहां मौजूद गणेशीलाल, राजेंद्र, सुरेंद्र उर्फ अन्टा आए और बिजली टीम के साथ मारपीट की। मोबाइल छीन लिया।

एएलएम अनिल को महिलाओं के साथ पकडक़र 10 हजार छिन लिए व बीच बचाव करने गए एलएम जितेंद्र को गिराकर उससे गले से सोने की चेन छिन ली। जितेंद्र एलएम के मोबाइल को छीनकर चोरी की वीडियो डिलीट कर दी और मोबाइल को तोड़ दिया।

Tags

Next Story