Narnaul : लव मैरिज से तंग आकर खटोटी के युवक ने लगाया फंदा

Narnaul : गांव खटोटी में एक युवक ने लव मैरिज से तंग होकर अपने घर पर ही लोहे के हुक में रस्सी डालकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार खटोटी कलां निवासी संदीप ने बीती रात अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके दो लड़के एवं एक लड़की है। उसके छोटे लड़के का नाम संदीप है, जो अविवाहित था और 2022 में गुरुग्राम में गाड़ी चलाता था। 2022 में संदीप ने गुरुग्राम के गांव सुखरावली में रहने वाली प्रीति शर्मा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। प्रीति रेवाड़ी के जड़थल की रहने वाली थी। जब उन्होंने लव मैरिज की, तब प्रीति ने उसके लड़के संदीप को नहीं बताया कि वह शादीशुदा है तथा उसके तीन लड़के भी हैं। उसके बेटे ने उन्हें बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। प्रीति ने उसे लव मैरिज करने के बाद बताया कि उसके तीन लड़के भी हैं। प्रीति का बड़ा लड़का हनी उसके बेटे संदीप के साथ मारपीट करता था तथा उसका भाई शैलेश तथा प्रीति की बहन का लड़का राहुल गामड़ी भी उससे लड़ाई-झगड़ा करते थे और धमकी देते थे कि तुम अनुसूचित जाति के हो, जबकि हमारी जाति ब्राह्मण है।
इस कारण वह उसे जाति सूचक गालियां देते थे और उसके लड़के को ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठते थे। उसकी बाइक भी उन्होंने ले ली थी। कुछ दिन पहले जब उसका लड़का संदीप प्रीति से मिलने गया, तब प्रीति ने उससे रुपए लेकर उसे भगा दिया। कृष्ण ने आरोप लगाया कि उसके बेटे संदीप ने प्रीति व उसके परिवार से तंग होकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली है। इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खटोटी कलां में बने कृष्ण के मकान के एक कमरे से लोहे के गाटर पर लगे हुए हुक से लटके संदीप की लाश को बरामद किया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस कार्रवाई उपरांत चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने इस मामले में प्रीति, हनी, शैलेश व राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : बचत खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले लाखों
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS