नारनौल : इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी आग, एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा टला

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर के रेवाड़ी रोड पर सरस्वती गार्डन के समीप मंगलवार देर शाम को करीब 6:35 बजे न्यूहोलैंड नामक इलैक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब गाड़ी से फायर स्टाफ उतर रहा था, तभी अचानक आग लगा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर से आग का गोला एकदम तेजी से बाहर निकला, लेकिन गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
सिलेंडर के टुकड़े सड़क से गुजर रहे एक ऑटो पर भी लगे, जिससे आटो पूरी तरह से हिल गया। चार लोगों व एक अग्नि कर्मचारी की आंख में कांच का टुकड़ा लगने से हल्की चोट भी आई है। यह शोरूम नीरपुर के शमशेर ने किराए पर लिया हुआ है और यह अधिकांश खाली था तथा इस में 10-12 इलेक्ट्रिक स्कूटी रखी हुई थी।
आग लगते वक्त कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं होने के कारण सभी सकुशल बच गए, लेकिन सिलेंडर फटने पर धमाके से शोरूम के गेट के शीशे चकनाचूर हो गए और उसके कांच के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जबकि पुलिस बल व अन्य लोग भी भीड़ के रूप में एकत्रित हो गए कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS