Narnaul : देश में प्रदूषित शहरों में नारनौल प्रथम, एक्यूआई पहुंचा 479

Narnaul : देश में प्रदूषित शहरों में नारनौल प्रथम, एक्यूआई पहुंचा 479
X
हरियाणा एनसीआर दिल्ली एवं विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ को एक बार फिर से पूरी तरह प्रदूषण और जहरीली हवाओं ने अपनी जकड़ में ले लिया है। बारिश के कारण जहरीली हवाओं और प्रदूषण से राहत मिली थी, लेकिन दिपावली की रात हुई अवैध आतिशबाजी और पटाखों ने एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ को गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है।

Narnaul : हरियाणा एनसीआर दिल्ली एवं विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ को एक बार फिर से पूरी तरह प्रदूषण और जहरीली हवाओं ने अपनी जकड़ में ले लिया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिपावली से ठीक पहले हुई बारिश, तेज गति की हवाओं से जैसे-तैसे जहरीली हवाओं और प्रदूषण से राहत मिली थी, लेकिन दिपावली की रात हुई अवैध आतिशबाजी और पटाखों ने एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ को गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है।

मौसम विशेषज्ञ एवं पर्यावरण विद् डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली के साथ जिला महेंद्रगढ़ में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की मुख्य वजह लगातार हिमालय पर्वत की तरफ से आने वाली पश्चिमी उत्तरी हवाओं ने सम्पूर्ण इलाके पर आगाज़ किया हुआ है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में प्रदूषण का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है क्योंकि पंजाब राजस्थान और पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों में जबरदस्त तरीके से पराली जलाने की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। पश्चिमी उत्तरी हवाओं ने इसे हरियाणा एनसीआर दिल्ली और जिला महेंद्रगढ़ की तरफ़ धकेल दिया, जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन और सरकार द्वारा भरसक प्रयास और नीतियों व नियमों की लगातार अवहेलना सम्पूर्ण इलाके में जारी है। चोरी छुपे अवैध रूप से क्रेशर जोन, माइनिंग गतिविधियां, सड़कों नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य, उन पर दौड़ते डंफर, ट्राले व ट्रकों द्वारा, अन्य बहुउद्देशीय निर्माण कार्य, साथ ही साथ अनियंत्रित यातायात के साधन, बड़े बड़े परिवहन के साधनों के लम्बे लम्बे जाम, दिपावली त्योहारी सीजन, क्रिकेट मैचों के दौरान सरकार व प्रशासन के कठोर आदेश, पाबंदी लगाने के बावजूद जबरदस्त और अवैध तरीके से आतिशबाज़ी ने इस प्रदूषण के स्तर को और अधिक बढ़ा दिया।

दिपावली पर्व के बाद जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल का वायु गुणवत्ता सूचकांक में जबरदस्त तरीके से गिरावट दर्ज हुई है। वुधवार को जिला महेंद्रगढ़ का नारनौल में पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड दिया और भारत के टॉप-थ्री सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया। जबकि वीरवार दोपहर के 12.30 बजे हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों अनुसार वायु गुणवत्ता सुचकांक 479 होने पर सम्पूर्ण भारत में प्रदूषित शहरों में प्रथम स्थान पर सुमार हो गया है। दोपहर से शाम तक लगातार 435-450 के बीच दर्ज किया गया। जो गंभीर से अति गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। साथ ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार उत्तरी हवाओं ने सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में धुंध, धुआं व धुंध की बढ़ोतरी की वजह से दमघोंटू जहरीली हवाओं और प्रदूषण ने आमजन की सांस अटकने लगी है। वायु प्रदूषण व जहरीली हवाओं ने सम्पूर्ण जहरीली गैसों के पर्टिकुलेट मैटल का बढ़ना है। आने वाले दिनों एक सप्ताह तक कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने से बारिश या तेज हवाओं के कोई आसार नहीं है। मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) को हटाने में हवाएं और बारिश मदद करती है।

हालांकि बंगाल की खाड़ी में हलचल से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले दो तीन दिनों के दौरान पुरवाई नमी वाली हल्की हवाओं से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में केवल आंशिक रूप से हल्की गिरावट ही देखने को मिलेगी, क्योंकि इस मौसम प्रणाली का असर बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों पर ही देखने को मिलेगा। वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली की आवोहवा बहुत ख़राब स्थिति में जबकि जिला महेंद्रगढ़ कि फिजाओं में जहर धुलने से गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। दमघोंटू हवाएं आमजन को परेशान किए हुए हैं। बच्चों से बुजुगोंर्, जवानों को जहरीली गैसों और हवाओं के आगाज़ से त्राहि त्राहि मान किया हुआ है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच चुका है। यहां वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आ चुका है, जो एक सोचने का विषय है। सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों के साथ आमजन की सहभागिता और भागीदारी इस समस्या से निजात दिलाने में सहायक हो सकती हैँ।

यह भी पढ़ें - Rewari : राजधानी का सफर छोटा करेगी वंदे भारत, ट्रेन का अब चंडीगढ़ तक होगा विस्तार

Tags

Next Story