नारनौल के लिए अच्छी खबर : 4 लाख में मंगवाई फोगिंग मशीन, ट्रेनिंग के बाद अगले सप्ताह होगी इस्तेमाल

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल शहर के लिए अच्छी खबर है। नगर परिषद ने करीब चार लाख कीमत की बड़ी फोगिंग मशीन खरीदी है। यह मशीन गुरुवार शाम नप कार्यालय में पहुंची तो इसका शुभारंभ चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने महिला कर्मचारी ज्योति से करवाया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने बताया कि मच्छरों के प्रकोप से शहरवासियों का बचाव करने के लिए यह प्रयास किया है। बड़ी फोगिंग मशीन नगर परिषद में आने से शहर की हर गली-मोहल्ले को वार्ड वाइज कवर किया जाएगा। इसके लिए पहले एक-दो दिन नप कर्मचारियों को कंपनी की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक यह मशीन शहर में काम शुरू कर देगी। यह मशीन आधुनिक है। इस मौके पर पार्षद मोहनलाल शर्मा, अजय सिंघल, मुकेश शर्मा, संजय सैनी, पार्षद प्रतिनिधि सुमेर यादव व गौरव यादव के अलावा ा नगर परिषद अधीक्षक अभियंता अंकित वशिष्ठ सहित अन्य कमी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS