Narnaul : खाद्य सुरक्षा विभाग ने आरआर स्वीट्स व ओल्ड राव होटल में मारा छापा, मिठाई के भरे सैंपल

- सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने की कार्रवाई
- सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
Narnaul : खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने सीएम फ्लाइंग के संयुक्त सहयोग से शहर के दो बड़े मिष्ठान भंडार पर शनिवार को रेड मारी। दोनों के गोदाम में ऐसी कई मिठाई मिली जिनका वजन कई क्विंटल था। दोनों के गोदाम में मिठाईयों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा, लेकिन सवाल यह है कि जब तक सैंपलों की रिपोर्ट आएगी, तब तक फेस्टिवल सीजन निकल चुका होगा।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी डाॅ. दीपक चौधरी की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग से हेड कांस्टेबल अजय व सीआईडी से एएसआई नरेंद्र व संजय पाल की संयुक्त टीम शनिवार दोपहर सबसे पहले महेंद्रगढ़ रोड स्थित आरआर स्वीट्स के गोदाम में पहुंची। यहां पर 100 किलोग्राम रसगुल्ला, 50 किलोग्राम केसर बर्फी, 20 किलोग्राम खोवा व 50 किलोग्राम अन्य बर्फी मिली। इनमें से कुछ मिठाईयों के सैंपल भरे गए। इसके बाद टीम महावीर चौक के पास ओल्ड राव होटल के गोदाम में पहुंची। यहां पर 100 किलोग्राम खोवा बर्फी व 11 किलोग्राम पनीर मिला। टीम ने इन दोनों का सैंपल लिया। इस दौरान डाॅ. दीपक चौधरी ने कहा कि उनकी टीम निरंतर जिला के हर कोने में पहुंचकर मिठाईयों के सैंपल ले रही है। उन्होंने मिलावट करने वाले दुकानदारों को चेताया कि वह मिलावट करना छोड़ दें। सैंपल लेने के बाद अगर वह लैब में फेल हो जाता है तो जुर्माने के साथ-साथ सजा होने का भी एक्ट में प्रावधान है। आपको बताते चले कि नारनौल शहर में मिठाई के दुकानदारों ने दुकान की बजाय अलग-अलग संकरी गली या फिर खेत खलियानों की साइड अपने गोदाम बना रखे है ताकि वहां तक टीम पहुंच ही न पाए। यही कारण है कि ऐसे गोदाम की पहचान टीम नहीं कर पाती और मिलावट खोर अपना सामान बेचने में आसानी से कामयाब हो जाते है।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : पंचायत में बेइज्जती होने से परेशान व्यक्ति ने खाया जहर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS