Narnaul : बीडीपीओ की जांच में पूर्व सरपंच पर 7 लाख रुपए गबन करने का आरोप

Narnaul : बीडीपीओ की जांच में पूर्व सरपंच पर 7 लाख रुपए गबन  करने का आरोप
X
  • बीडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
  • एसपी ने कहा, शिकायत मिलते ही सरपंच पर की जाएगी कार्रवाई

Narnaul : गांव करीरा के पूर्व सरपंच की ओर से जोहड़ में पानी डालने के लिए डाली गई पाइप लाइन में सात लाख रुपए गबन किए गए। वर्तमान सरपंच सपना यादव की शिकायत पर बीडीपीओ अरूण कुमार ने जांच की तो मामले का पर्दाफाश हुआ। ये जांच रिपोर्ट बीडीपीओ की ओर से जिला उपायुक्त, डीडीपीओ, एसडीएम, डीएसपी व पुलिस अधीक्षक को भेजी है।

बीडीपीओ अरूण कुमार की ओर से की गई जांच रिपोर्ट में बताया कि एक माह पूर्व करीरा गांव की वर्तमान सरंपच सपना यादव ने पंचायत फंड के बैंक खाते से 532843 रुपए कटने की शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए महेंद्रगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा कनीना को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत करीरा के पंचायत फंड की स्टेटस रिपोर्ट मांगी। इस पर बैंक प्रबंधक ने बताया कि करीरा के तत्कालीन ग्राम सरपंच ने चेक नंबर 004098 के माध्यम से एक सितम्बर 2020 को जय गुरुदेव सपन पाइप लिमिटेड जरथल जिला रेवाड़ी को 532843 रुपए का भुगतान किया था। तकनीकी कारणों से उपरोक्त चेक की राशि पंचायत के खाते से नहीं कट सकी थी जबकि चेक क्लीयर कर दिया गया था।

बैंक ऑडिट के समय पता लगने पर पंचायत के खाते से राशि काट ली गई। बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि पूर्व सरपंच राकेश कुमार ने पंचायत फंड का दुरुपयोग कर अक्टूबर 2020 में नहरी पाइप लाइन की मजदूरी के नाम पर 532340 निकाले थे। जबकि पंचायत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनजीत सिंह की रिपोर्ट के अनुसार 451 आरसीसी पाइप लगाने की 194087 रुपए मजदूरी बनती है। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि पाइप खरीदने में भी 532843 की पेमेंट पूर्व सरपंच राकेश कुमार द्वारा की गई है। जबकि यह कार्य उससे पूर्व सरपंच श्याम फूल द्वारा शुरू किया गया था। पूर्व सरपंच श्यामफुल ने चार्ज देते समय 281 आरसीसी पाइप जो उनके पास स्टॉक में थे, जिन्हें चार्ज देते वक्त सरपंच राकेश कुमार को दे दिए थे।

सरपंच राकेश कुमार द्वारा 134 पाइप ही खरीदे जाने थे। जिनकी कीमत करीब 168000 रुपए बनती है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सरपंच राकेश कुमार ने आरसीसी पाईप खरीदने व उनको लगाने में करीब 703094 रुपए का पंचायत फंड को नुकसान पहुंचाया है। पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। इधर, पूर्व सरपंच राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई गबन नहीं किया है। पंचायत का पूरा रिकार्ड ग्राम सचिव को दे दिया था। नियमानुसार एमबी भरकर ही भुगतान किया था। वहीं, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि बीडीपीओ की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष का कारावास

Tags

Next Story