Narnaul: गोरक्षा दल ने गोवंशों से भरा कैंटर पकड़ा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नारनौल/ नांगल चौधरी। गोरक्षा दल ने गांव लुजोता के पास एक गायों से भरा कैंटर पकड़ा है। अंधेरा होने के कारण कैंटर चालक व उसका सहयोगी भागने में कामयाब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीम के इंचार्ज वीरेंद्र गोठड़ी ने बताया कि राजस्थान के नीमकाथाना की तरफ से गायों से भरा कैंटर नांगल चौधरी की तरफ आने की सूचना मिली थी।
जिसके मुताबिक गोरक्षा दल ने देवता, दौंखेरा बॉर्डर पर नाकेबंदी का दी। रात को करीब दो बजे एक कैंटर बॉर्डर की तरफ आता दिखाई दिया, जिसकी ट्राली तिरपाल से ढकी हुई थी। संदेह होने पर सदस्यों ने कैँटर को रोकने का संकेत दिया, लेकिन युवाओं की भीड़ को देखते ही चालक ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद गोरक्षा दल ने लुजोता प्वाइंट तक पीछा किया, लेकिन चालक से साईड नहीं दी, जिस कारण कैंटर को आगे से रूकवाना संभव नहीं हुआ।
फोरलेन सड़क आरंभ होते ही उन्होंने सड़क पर कांटे फेंकने शुरू कर दिए। जिससे टायर फटने पर चालक ने कैंटर को वहीं खड़ा कर दिया और सरसों की आड़ लेकर भाग गया। तलाशी के दौरान कैंटर में 17 गोवंश मिले, जिनमें पांच बछड़े मर चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से गायों को बाबा मुकुंद दास में भिजवाया गया है। गोरक्षा दल में आशु, बिक्रम सिंह, राका ठाकर, बिक्रम सरपंच शहबाजपुर, रवि यादव, रोकी, नवनीत दहिया, जसराम, दीपक, अंकित कुमार, महेश कुमार, जगन सिंह, गोपेश कुमार शामिल थे।राजस्थान से लाए जा रहे गोवंश, बॉर्डर पर सख्ती की जरूरत
महेंद्रगढ़ जिला तीन ओर से राजस्थान सीमा से सटा है। नांगल चौधरी का पूरा इलाका राजस्थान के नजदीक है। गोतस्कर राजस्थान से गोवंश की तस्करी करते है और अलग-अलग तरीके से वाहनों में बांधकर उन्हें दूसरे स्टेट में लेकर जा रहे है। इनकी एंट्री हरियाणा में नांगल चौधरी क्षेत्र में ही होती है। हरियाणा-राजस्थान के इन बॉर्डरों पर कोई पुलिस पहरा नहीं है। यहीं कारण है कि आए दिन गौ तस्कर इन्हीं रास्तों का फायदा उठाकर निकल रहे है। कभी कभार गोवंश को वाहनों सहित पकड़ा है तो उनमें गोरक्षा से जुड़े संगठनों का ही अहम रोल रहता है। ऐसे में पुलिस को इन बार्डर पर सख्ती करने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS