Narnaul : खेत में मिला अर्धजला शव, पहचान छुपाने के लिए लगाई आग, हाथ भी मिले बंधे

Narnaul : खेत में मिला अर्धजला शव, पहचान छुपाने के लिए लगाई आग, हाथ भी मिले बंधे
X
  • गांव गोद में हुई वारदात, मृतक ट्रक चालक पिता की थी इकलौती संतान, अब हत्या का केस दर्ज
  • सोमवार दोपहर को दो बजे घर से निकला था राजेश, मंगलवार प्रात: खेतों में पेड़ के नीचे मिली अर्धजली लाश

Narnaul : प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जिला महेंद्रगढ़ के गांव गोद बलाहा के खेत में एक व्यक्ति की अर्धजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पीछे से हाथ बंधे हुए थे और इसे हत्या का मामला माना जा रहा है। मृतक करीब 40 वर्षीय राजेश उर्फ छोटेलाल गांव गोद का रहने वाला था और उसके पिता अमीलाल के बयान पर गहली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गांव गोद निवासी राजेश उर्फ छोटेलाल सोमवार दोपहर को करीब दो बजे घर से निकला था और वह रात्रि को घर पर वापस नहीं लौटा। परिवारजनों को चिंता हुई तो उसे गांव में तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। मंगलवार प्रात: करीब 10 बजे ग्रामीणों ने खेतों में एक पेड़ के नीचे शव पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान राजेश उर्फ छोटेलाल के रूप में हुई। यह खेत गांव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित है। राजेश के हाथ कमर की तरफ पीछे करके बांधे हुए थे, जबकि उसके कपड़े लगभग आधे जले हुए थे। जहां डैडबॉडी मिली, वहां पर कोई आग या ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। अकेली अर्धजली डैडबॉडी पड़ी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने उसका मर्डर करके लाश पेड़ के नीचे खेतों में डाल दी।

मृतक माता-पिता का था अकेला बेटा

बताया जाता है कि राजेश ट्रक ड्राईवर था और वह दो दिन पहले ही घर आया था। मृतक अपने माता-पिता का अकेला बेटा था, जबकि उसकी बहन शादीशुदा है। राजेश की कुछ वर्ष पहले शादी भी हुई थी, लेकिन वह अब साथ नहीं रहती। मृतक का पिता अमीलाल जमींदारा करता है और गांव में ही रहता है। सुबह डैडबॉडी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर गहली पुलिस एवं सदर पुलिस मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मृतक के पिता अमीलाल के ब्यान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल नारनौल से शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया।

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई : एएसआई संजय कुमार

गहली चौकी के इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एएसपी प्रबिना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है तथा मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें - Rewari : 4 दिसंबर को होगी सेना भर्ती रैली, वेबसाइट पर अपलोड किए एडमिट कार्ड

Tags

Next Story