इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब : मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा

इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब : मुख्य सचिव संजीव कौशल ने  की  प्रोजेक्ट की समीक्षा
X
फ्रंट कॉरिडोर के साथ इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब भी बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर समीक्षा की।

नारनौल: फ्रंट कॉरिडोर के साथ बन रहे इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि आने वाले समय में महेंद्रगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र के रूप में राज्य में अपनी अलग पहचान बनाएगा। ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार इस कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करें।

उपायुक्त ने बताया कि इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब में ढांचागत कार्य तेज गति से चल रहा है। शहर के नजदीक फिलहाल लगभग 886.78 एकड़ के क्षेत्र में एक एकीकृत मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। इसमें घरेलू कंटेनर कार्गो के भंडारण व प्रबंधन के लिए निर्यात-आयात (एक्जिम)/घरेलू कंटेनर यार्ड व कंटेनर फ्रेट स्टेशन सहित सभी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा ऑटोमोबाइल के भंडारण के लिए ऑटो जोन, वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए वाणिज्यिक क्षेत्र व पावर स्टेशन, ट्रांसमिशन, पानी के टैंक, पाइप, सुरक्षा, ट्रक पार्किंग आदि जैसी सामान्य सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान के अनुसार कार्य चल रहा है।

परियोजना स्थल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में तीन गांवों बशीरपुर, घाट सेर व तलोट में स्थित है और हरियाणा-राजस्थान सीमा क्षेत्र के करीब है। साइट के उत्तर में पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के निकट है। इसमें सड़क, बिजली, पानी व रेल साइडिंग के लिए परियोजना की सीमा से बाहरी संपर्क से संबंधित निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉपोर्रेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल) को आंतरिक रेल यार्ड और उससे संबंधित अन्य कार्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। डब्ल्यूडीएफसी से परियोजना स्थल तक रेल संपर्क का निर्माण। न्यू डाबला में डब्ल्यूडीएफसी से परियोजना स्थल तक रेल साइडिंग का निर्माण कार्य डीएफसीसीआईएल को दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, एचएसआईआईडीसी से एसएस लांबा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags

Next Story