Narnaul : महरमपुर-जाखनी गांव की तरफ दिखा जरख, ग्रामीण युवाओं ने लठों से वार कर मारा

Narnaul : महरमपुर-जाखनी गांव की तरफ दिखा जरख, ग्रामीण युवाओं ने लठों से वार कर मारा
X
गांव महरमपुर की नदी में वीरवार सुबह जंगली जानवर दिखा। इस बात की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वह एकत्रित हो गए और कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए लठ हाथ में लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने लाठियों से जंगली जानवर को मार दिया।

Narnaul : दोहान पच्चीसी क्षेत्र में गांव महरमपुर की नदी में वीरवार सुबह जंगली जानवर (wild Animals) दिखा। इस बात की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वह एकत्रित हो गए और कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए लठ हाथ में लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को महरमपुर व जाखनी के बीच खेतों में जंगली जानवर दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेरा और लठों से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस बारे में जब वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

ग्रामीणों ने बताया कि नदी में एक जंगली जानवर होने की सूचना मिली थी। किसी भी अप्रिय घटना होने से बचाने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए और खेतों की तरफ भागे। उन्हें खेत में जरख दिखाई दिया, जो काफी खतरनाक जंगली जानवर है। उन्होंने जरख को चारों तरफ से घेर लिया और लाठियों की सहायता से उसे मार दिया। वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जंगली जानवर की मौत को लेकर जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही जांच कर रहे हैं कि जंगली जानवर खेतों में आया कहां से है। वह अकेला था या और भी जंगली जानवर आसपास मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें - Sonipat : 1315 बच्चे बीच में छोड़ चुके पढ़ाई, दोबारा स्कूल में लाने का किया जा रहा प्रयास





Tags

Next Story