नेशनल हाईवे 152-डी : टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर 13 गांवों के सैकड़ों लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

नेशनल हाईवे 152-डी : टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर 13 गांवों के सैकड़ों लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
X
नेशनल हाईवे 152-डी पर 13 गांवों के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीण टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

नारनौल। नेशनल हाईवे 152-डी नारनौल-चंडीगढ़ पर टोल प्लाजा जाट गुवाणा के पास रविवार को 13 गांवों के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। रविवार सुबह टोल प्लाजा पर 13 गांव जाट गुवाना, दुबलाना, सागरपुर, खत्रीपुर, गुवाणी, नूनी, सलूणी, खासपुर, खामपुरा, शहरपुर, भौड़ी, तिगरा, सिहमा के ग्रामीण टोल प्लाजा पर तंबू गाड़ कर बैठ गए और सरकार से सड़क पर वाहन चढ़ाने व उतारने के लिए दोनों तरफ कट छोड़ने की मांग की। टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में आस पास के गांवों के ग्रामीणों के साथ नवनिर्वाचित सरपंच व उनके जनप्रतिनिधि भी पहुंचे तथा ग्रामीणों की जायज मांग का समर्थन किया।

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से स्थानीय मंत्री, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, प्रशासन को अनेक बार दिए वाहन कट के लिए ज्ञापन दे चुके, लेकिन अब तक केवल झूठे आश्वासन मिले है। धरने की पूर्व जानकारी को पाकर प्रशासन की ओर से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी बेशकीमती जमीन सरकार को कम दामों पर दी है। ऐसे में उनके वाहनों को इस सड़क मार्ग पर चढ़ने उतरने के लिए कट दिया जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर डीसी से इस मामले में लोगों की जायज मांग को पूरा करने का अनुरोध किया।

इसके बाद एसडीएम मनोज कुमार, एनएचआईए के अधिकारी एनके सिंह व डीएसपी नरेंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे और लोगों की मांग सुनी तथा उनका ज्ञापन भी लिया। आश्वासन दिया की जल्द ही उनका ज्ञापन अपने उच्च अधिकारियों को पहुंचाकर कट छुड़वाने का प्रयास करेंगे। एसडीएम मनोज कुमार ने ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर टोल प्लाजा पर अस्थाई कट का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर उपस्थित एनएचआईए के अधिकारी एनके सिंह से कहा कि वे अपने उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों की उचित मांग को जल्द पूरा करवाने का प्रयास करें, क्योंकि इस सड़क मार्ग पर वाहनों के लिए कट छोड़े जाने में कोई विशेष कार्य नहीं करना है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक टोल प्लाजा पर शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

Tags

Next Story